logo

ट्रेंडिंग:

मुंबईः MNS कार्यकर्ताओं ने कोचिंग संचालक से क्यों की मारपीट?

मुंबई के कल्याण में एक कोचिंग संचालक के साथ मनसे कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है। कोचिंग संचालक पर छात्रों को ठगने का आरोप है।

mns worker

मनसे कार्यकर्ताओं ने कोचिंग संचालक से की मारपीट। (Photo Credit: Social Media)

मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने एक कोचिंग क्लास चलाने वाले की पिटाई कर दी। मनसे कार्यकर्ताओं ने कोचिंग संचालक सिद्धार्थ सिंह चंदेल पर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के नाम पर छात्रों को ठगने का आरोप लगाते हुए मारपीट की। सिद्धार्थ सिंह कल्याण रेलवे स्टेशन के सामने 'सिद्धार्थ लॉजिक' नाम से कोचिंग क्लास चलाते हैं।

 

आरोप है कि सिद्धार्थ सिंह खुद को GST इंस्पेक्टर बताता था और छात्रों को महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) और यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षाओं की तैयारी करवाने का झांसा देता था।

 

यह भी पढ़ें-- सेना की जांबाजी से लेकर विपक्ष को जवाब, रक्षा मंत्री की 10 बड़ी बातें

छात्रों ने की थी कोचिंग संचालक की शिकायत

सिद्धार्थ की कोचिंग में लगभग 40 छात्रों ने दाखिला लिया था। इसके लिए हर छात्र ने 30 हजार रुपये की फीस जमा की थी।

 

हालांकि, जल्द ही छात्रों को अहसास हो गया कि कोचिंग घटिया स्तर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर सेशन में एक ही कंटेंट पढ़ाया जा रहा था और यहां की फैकल्टी के पास कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी करवाने की न तो कोई योग्यता थी और न ही कोई अनुभव।

 

खुद को ठगा हुआ महसूस करते हुए छात्रों ने स्थानीय मनसे नेताओं से मदद की गुहार लगाई थी। छात्रों की शिकायत पर मनसे कार्यकर्ता सिद्धार्थ से पूछताछ करने के लिए कोचिंग सेंटर पहुंचे। उन्होंने सिद्धार्थ से सवाल-जवाब भी किए लेकिन कथित तौर पर सही जवाब नहीं मिलने से मनसे कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने उसके साथ मारपीट की और छात्रों को तुरंत पैसे वापस देने को कहा।

 

यह भी पढ़ें-- 'जमीन खा गई या आसमान निगल गया,' पहलगाम के आतंकियों पर बोले अखिलेश यादव

पुलिस ने सिद्धार्थ के खिलाफ शुरू की जांच

बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने कुछ छात्रों की फीस तो लौटा दी लेकिन सबकी फीस लौटाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थ को पुलिस के हवाले कर दिया।

 

मनसे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह घटना एक बड़े नेटवर्क का एक उदाहरण हो सकती है, जहां कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कराने के नाम पर ऐसे कई फर्जी संस्थान चल रहे हैं। वहीं, पुलिस ने भी अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap