महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे रविवार को 13 साल के बाद अपने दिवंगत चाचा बाल ठाकरे के घर 'मातोश्री' लौटे। राज अपने चचेरे भाई और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को उनके 65वें जन्मदिन पर खुद बधाई देने पहुंचे। राज ठाकरे ने अपने बड़े भाई को मिलकर गले लगाया और गुलाब का फूल भेंट किया। राज दादर स्थित अपने घर 'शिवतीर्थ' से उद्धव के बांद्रा स्थित आवास मातोश्री पहुंचे।
मातोश्री बाल ठाकरे का बंग्ला है, जो अब उनके बेटे उद्धव ठाकरे और उनके परिवार का घर है। उद्धव ने अपनी पार्टी के सांसद संजय राउत के साथ मातोश्री बंगले की एंट्री गेट पर भाई राज ठाकरे का स्वागत किया। राज ने उद्धव को लाल गुलाब का एक बड़ा गुलदस्ता भेंट किया। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने पांच जुलाई को मुंबई में राज ठाकरे के साथ एक संयुक्त विजय रैली में कहा था कि वह और मनसे प्रमुख 'साथ बने रहने के लिए एकजुट हुए हैं।'
यह भी पढ़ें: सीटें कम हों या ज्यादा, बिहार के CM कैसे बने रहते हैं नीतीश कुमार?
मातोश्री में औपचारिक वापसी
बीजेपी नीत देंवेद्र फडणवीस सरकार द्वारा हिंदी भाषा संबंधी सरकारी आदेश वापस लिए जाने का जश्न मनाने के लिए आयोजित विजय रैली में दोनों चचेरे भाइयों ने दो दशक के बाद पहली बार कोई राजनीतिक मंच साझा किया था। साल 2006 में राज ठाकरे ने शिवसेना छोड़ दी थी, जिसके बाद उन्होंने पार्टी और मातोश्री दोनों को छोड़ दिया था। इतने लंबे वनवास के बाद राज ने पहली बार मातोश्री में औपचारिक वापसी की है। राज के साथ में मनसे के वरिष्ठ नेता बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई भी थे।
यह भी पढ़ें: नोएडा में BMW ने पिता-बेटी को मारी टक्कर, 5 साल की बच्ची की मौत
राज ठाकरे ने किया ट्वीट
राज ठाकरे ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी और उद्धव की एक तस्वीर के साथ पोस्ट की है। उन्होंने कहा, 'अपने बड़े भाई, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर, मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के आवास मातोश्री गया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।'
मातोश्री के अंदर, दोनों भाइयों ने दिवंगत बाला ठाकरे की फोटो के पास तस्वीरें खिंचवाईं। हालांकि यह मुलाकात छोटी थी लेकिन मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब दोनों भाई एक बार फिर राजनीतिक रूप से एक हो रहे हैं। उद्धव पहले ही आने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए राजनीतिक गठबंधन की संभावना का जता चुके हैं।