राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के एक सरकारी स्कूल की छत अचानक गिर गई। छत गिरने से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रार्थना सभा के दौरान छत गिरने से करीब 60 से अधिक बच्चों का मलबे में दबे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। राहत कार्य चल रहा है। JCB की मदद से छत के मलबे को हटाया जा रहा है। घायल हुए बच्चों को मनोहरथाना CHC में इलाज के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस अधीकक्षक ने बताया कि इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हो गए है।
यह घटना झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल की बताई जा रही है। स्कूल की छत गिरने की घटना सुनते ही बचाव कार्य के लिए वहां के स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। लोग एकजुट होकर मलबे को हटाने में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोग कोशिश कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी मलबे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला जाए।
यह भी पढ़ेंः घरेलू विवाद बना जानलेवा, पत्नी ने पति की काटी जीभ और निगल गई
पढ़ाई के दौरान हुई घटना
यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल में सुबह की प्रार्थना सभा के बाद बच्चे क्लास में बैठे थे। उसी दौरान अचानक बिल्डिंग की छत भरभरा कर गिर गई। कई छात्र मलबे के नीचे दब गए। झालावाड़ के पीपलोदी गांव में इस दुर्घटना के होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना देर किए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः दहेज नहीं दिया तो 8 महीने के बच्चे को उल्टा लटकाकर गांव भर में घुमाया
प्रशासन कर रहा निगरानी
स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के बीच समन्वय बनाया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार की लापरवाही की जांच की जा सके। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा रही है। झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कुछ मीडिया चैनलों से बात करते हुए बताया, ' घटना में चार बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हो गए हैं। दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार बच्चों की हालत गंभीर है।'