राजस्थान के उदयपुर शहर में एक निजी स्कूल के डायरेक्टर द्वारा खुद का ही अश्लील वीडियो एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना से बच्चों के माता-पिता और माली समाज के लोग काफी नाराज़ हो गए। उन्होंने शनिवार सुबह स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह मामला भूपालपुरा थाना क्षेत्र का है।
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजकर 51 मिनट पर स्कूल डायरेक्टर ने अपने समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में कुछ आपत्तिजनक वीडियो भेजे। इन वीडियो में वह एक महिला के साथ अनुचित स्थिति में दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद समाज के लोग बहुत आक्रोशित हो गए। बाद में ग्रुप के एक एडमिन ने वीडियो डिलीट कर दिए, लेकिन तब तक यह मामला फैल चुका था।
यह भी पढ़ेंः 'आल्ट से मेरा कोई वास्ता नहीं', बैन के बाद एकता कपूर ने दी सफाई
पैरेंट्स ने किया विरोध
अगले दिन सुबह समाज के लोग और बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंचे और स्कूल के बाहर जोरदार विरोध जताया। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, वे मौके पर पहुंची और सभी पक्षों से बात की। डीएसपी छगन राजपुरोहित ने बताया कि शिकायत के आधार पर डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
माता-पिता की चिंता
प्रदर्शन कर रहे पेरेंट्स ने कहा, 'जब स्कूल का डायरेक्टर ही ऐसा अनुचित व्यवहार करेगा, तो बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा। उन्हें क्या सीख मिलेगी?' उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं स्कूल में पढ़ रही बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं।
यह भी पढ़ेंः OTT पर नहीं देख पाएंगे ULLU और ALTBalaji, सरकार ने लगाया बैन
'नहीं आया आधिकारिक बयान'
एक अभिभावक ने कहा, 'स्कूल को मंदिर माना जाता है, लेकिन यहां जिम्मेदार व्यक्ति ही इस तरह के गंदे काम कर रहा है। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है।' लोगों ने स्कूल प्रशासन से भी जवाब मांगा, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। समाज और पेरेंट्स ने मांग की है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और बच्चों की सुरक्षा बनी रहे।