गुजरात के राजकोट में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सोमवार को एक बड़ा अभियान चलाया गया। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, यह कार्रवाई 38 ऐसे आरोपियों के खिलाफ की गई जो हत्या, चोरी, लूटपाट और मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल थे। पुलिस ने इन अपराधियों की 60 से अधिक जमीन पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। बता दें कि यह अभियान राज्य सरकार की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा माना जा रहा है।
हर्ष सांघवी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
डीसीपी (जोन-2) जगदीश बंगारवा ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर की गई। उन्होंने बताया, 'गुजरात भर में आदतन अपराधियों की एक सूची तैयार की गई है, जो बार-बार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। जिन लोगों ने अवैध निर्माण किए हैं, अनधिकृत बिजली कनेक्शन जोड़े हैं या सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'हत्या, हत्या का प्रयास, लूट जैसे कई अपराधों में शामिल 38 अपराधियों के 60 से अधिक अवैध निर्माणों को नष्ट कर दिया गया है। कुछ अपराधियों के खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे और भी सीरियल अपराधियों की पहचान की जाएगी और इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।'
यह भी पढे़ं: गुजरात में शराब मिली तो चुकाना पड़ेगा 65% वैट, इंस्पेक्टर भी नपेंगे