logo

ट्रेंडिंग:

बेंगलुरु भगदड़: 4 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले ने हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है।

Nikhil Sosale

Photo Credit (@ANI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जीत के जश्न में हुई भगदड़ के दौरान 11 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोगों की मौत के मामले में एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तार किए गए सभी चार लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले कर्नाटक हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले की याचिका पर 9 जून को सुनवाई करेगा।

 

आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले के ऊपर बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इसको लेकर सोसले ने आज कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सोसले ने आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ के सिलसिले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी। आज सुबह ही आरोपी निखिल सोसले को दुबई जाते समय गिरफ्तार किया गया।

 

यह भी पढ़ें: दशरथ मांझी के परिवार से मिले राहुल, बेटे ने दिया चुनाव पर धाकड़ बयान

आरोपियों से पूछताछ जारी

इसके अलावा जीत के जश्न के आयोजन का प्रबंधन करने वाली कंपनी 'डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के अधिकारियों को भी हिरासत में लिया गया है। इन अधिकारियों को क्राइम ब्रांच और बेंगलुरु पुलिस के ज्वाइंट अभियान के तहत हिरासत में लिया गया है। निखिल सोसले, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुनील मैथ्यू और किरण कुमार से पूछताछ की जा रही है। 

 

 

यह भी पढ़ें: बच्चा मरा बताकर भर्ती नहीं किया, बाद में जिंदा पैदा हुआ; अब जांच होगी

कईयों पर एफआईआर दर्ज

बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी, डीएनए और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद यह कार्रवाई की है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य के डीजीपी और IGP को निर्देश दिया है कि भगदड़ के सिलसिले में आरसीबी और डीएनए इवेंट मैनेजर एवं केएससी के प्रतिनिधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए क्योंकि प्रथम दृष्टया उन्होंने लापरवाही की है।

Related Topic:#RCB#Bengaluru news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap