बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी जांच पूरी कर ली है। मुंबई कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट भी दाखिल कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवती और उनके परिवार को क्लीन चिट दी गई है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के बाद या चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने आज CBI को धन्यवाद दिया। बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील मानेशिंदे ने एक बयान में कहा कि सीबीआई ने मामले के हर पहलू की सभी कोणों से गहन जांच की है और इसे बंद कर दिया है। मानशिंदे ने सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर झूठी कहानी फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि इससे रिया चक्रवती को बहुत पीड़ा से गुजरना पड़ा। यहां तक कि बिना किसी गलती के 27 दिन जेल में बिताने पड़े।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह मामले में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, जानें डिटेल
बरी हुई रिया चक्रवती
दरअसल, सीबीआई ने मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष अपनी क्लोजर रिपोर्ट सौंपी है, जो यह तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या आगे की जांच का आदेश दिया जाए। सीबीआई ने मामले में दर्ज दो प्राथमिकी (FIR) में नामित सभी लोगों रिया चक्रवर्ती, उनके माता-पिता और भाई शामिल हैं को बरी कर दिया।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी उम्र 34 वर्ष थी। सुशांत के पिता ने केके सिंह की शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। बिहार पुलिस इस मामले को देख रही थी जिसे बाद में सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया था।
यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद बनी बेटे की मौत की वजह; पिता ने 3 साल बच्चे का रेता गला
मानशिंदे ने दिया अपना रिएक्शन
मानेशिंदे ने बयान में कहा, 'सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में झूठी कहानियों की मात्रा पूरी तरह से अनुचित थी। महामारी के कारण, देश में कुछ भी नहीं होने के कारण हर कोई टीवी और सोशल मीडिया से चिपका हुआ था। निर्दोष लोगों को मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने परेशान किया गया और परेड कराई गई।'
वरिष्ठ वकील ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह किसी भी मामले में दोहराया नहीं जाएगा... रिया चक्रवर्ती को अनकही पीड़ाओं से गुजरना पड़ा और बिना किसी गलती के 27 दिनों तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा, जब तक कि जस्टिस सारंग वी कोतवाल ने उन्हें जमानत पर रिहा नहीं कर दिया। मैं उन्हें और उनके परिवार को सलाम करता हूं कि उन्होंने चुप रहकर भी अमानवीय व्यवहार सहा।'
यह भी पढ़ें: जस्टिस वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गठित किया 3 सदस्यीय पैनल
'फौजी परिवार का मुफ्त में किया बचाव'
वरिष्ठ वकील ने कहा, 'आज मैं साझा कर सकता हूं कि मुझे एक फौजी परिवार का मुफ्त में बचाव करने पर गर्व है और यह मेरी फीस के बारे में अटकलों पर आधारित नहीं होना चाहिए। मैं मीडिया के एक बड़े हिस्से को भी मेरा और रिया के मामले और न्याय के लिए उनकी लड़ाई का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं।'
जांच के दौरान, सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के करीबी लोगों के बयान दर्ज किए और अभिनेता के मेडिकल रिकॉर्ड भी एकत्र किए। बिहार पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने आरोप लगाया कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों ने उनके बेटे के पैसे का दुरुपयोग किया था।