राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक के बाद एक दो भावनात्मक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने खिलाफ साजिश रचने वालों को चेतावनी दी है। साथ ही आरजेडी विधायक तेज प्रताप ने अपने माता-पिता के प्रति गहरी श्रद्धा और प्रेम व्यक्त किया है।
उन्होंने खुद को राजनीति का शिकार बताते हुए, उनके खिलाफ रची जा रही राजनीतिक साजिशों की ओर इशारा किया। अनुष्का यादव के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में आए तेज प्रताप यादव को पिता लालू प्रसाद ने छह साल के लिए पार्टी और परिवार दोनों से निष्कासित कर दिया है। इस घटना के बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया है।
यह भी पढ़ें: अब्बास अंसारी की विधायकी गई, मऊ सदर सीट खाली घोषित
अब इस पूरे विवाद पर तेज प्रताप यादव ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं सार्वजनिक की हैं।
'जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी'
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।'
पापा नहीं होते तो ये पार्टी नहीं होती
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने एक और पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे मम्मी पापा....मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।'
यह भी पढ़ें: न हीरो, न नेता, फिर भी खरीदा सबसे महंगा घर, कौन हैं लीना तिवारी?
बता दें कि आरजेडी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 25 मई को बिहार के पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पार्टी ने उन्हें छह सालों के लिए निलंबित कर दिया, वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने न केवल संगठन से बल्कि पारिवारिक संबंधों से भी उन्हें अलग कर दिया।