logo

ट्रेंडिंग:

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स कर रहे गोवा को बदनाम? राज्य मंत्री का दावा

गोवा में घटते पर्यटकों की संख्या के दावों पर राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने बड़ा खुलासा किया। खाउंटे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की आलोचना की है।

Goa tourism Rohan Khaunte targeted social media influencer

गोवा टूरिज्म, Image Credit: Pexles

गोवा में टूरिज्म घटने की रिपोर्ट को खारिज करते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने गुरुवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की आलोचना की है। उन्होंने इन्फ्लुएंसर्स पर गोवा को बदनाम करने का आरोप लगाया और दावा किया कि राज्य की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को 'टूलकिट' के हिस्से के रूप में भुगतान किया जाता है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, खाउंटे ने कहा कि वह ऐसे इन्फ्लुएंसर्स की 'निंदा' करते हैं, जो झूठ फैला रहे हैं कि राज्य में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है।

 

'इन्फ्लुएंसर्स गोवा को बदनाम करते हैं'

खाउंटे ने कहा, 'मैं यह सीधा आरोप लगा रहा हूं। यह इन्फ्लुएंसर्स गोवा को बदनाम करते हैं। जहां तक डेटा का सवाल है, हमने घरेलू पर्यटकों के आंकड़ों को पार कर लिया है। सीज़न अच्छा रहा है और हमें उम्मीद है कि 2025 भी टूरिज्म के लिए अच्छा रहेगा।' उन्होंने आगे कहा कि 'फाइव और फॉर स्टार होटलों में करीब 100 प्रतिशत लोग मौजूद हैं।

 

इसके अलावा अन्य होटलों में इसका आंकड़ा 60-65 प्रतिशत है। यह संख्याएं गोवा में आए टूरिस्ट की संख्या को दर्शाता है। लोग गोवा में इसलिए आते हैं ताकि वह मजे कर सके। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गोवा की सुंदरता और अन्य चीजों की तुलना थाईलैंड से नहीं की जा सकती। हम गोवा में थाईलैंड जैसा अनुभव नहीं करना चाहते।'

 

टैक्सियों, होटल के किराए या कनेक्टिविटी को लेकर क्या बोले मंत्री?

गोवा को बदनाम करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने का संकल्प लेते हुए खाउंटे ने कहा, 'हमने अपनी पीआर टीम के साथ एक योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। एक बार पूरे आंकड़े (पर्यटकों की संख्या) आ जाने के बाद हम एक योजना साझा करेंगे। साथ ही उन लोगों को बेनकाब करेंगे, जिन्होंने गोवा की छवि को खराब करने की कोशिश की है।' हालांकि, खाउंटे ने टैक्सियों, होटल के किराए या कनेक्टिविटी से संबंधित कुछ मुद्दों को स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार इसे हल करने के लिए काम कर रही है।

 

मंत्री ने कहा, 'हर टूरिस्ट प्लेस की अपनी चुनौतियां होती हैं, न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में। हम यहां पर्यटकों की शिकायतों को सुनने और हल करने के लिए हैं। मैं मुद्दों को सही नहीं ठहरा रहा हूं लेकिन साथ ही, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कोई गलत संदेश न दे। हमें सही मुद्दों को बढ़ावा देना चाहिए। जब ​​गोवा एक पर्यटन स्थल है तो हमें छोटे-मोटे मुद्दों से गोवा को परेशान नहीं करना चाहिए।' 

 

फ्री खाने और मुफ्त में होटलों में ठहरने की मांग करते इन्फ्लुएंसर्स

खाउंटे ने कहा कि कुछ रेस्तरां मालिकों ने उन्हें बताया कि दूसरे राज्यों के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स फ्री खाने और मुफ्त में होटलों में ठहरने की मांग करते हैं। उन्होंने बताया कि शाम को एक घंटे के लिए चलने वाले रिवर क्रूज़ संचालकों को केवल गोवा का संगीत बजाने और गोवा के स्नैक्स परोसने का निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'क्रूज पर निजी पार्टियों के लिए, वो कोई भी संगीत बजा सकते हैं।'

 

दरअसल, पिछले साल नवंबर में गोवा में टूरिज्म की संख्या कम होने की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की गई थी। दावा किया गया कि अब लोग गोवा की जगह श्रीलंका, थाईलैंड और वियतनाम जैसे टूरिस्ट प्लेस की ओर जा रहे हैं। हालांकि, गोवा सरकार ने इस दावे का खंडन किया था। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap