शहर में सुरक्षा एजेंसियों को मिली एक संवेदनशील इनपुट ने पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया है। खुफिया विभाग की ओर से मिले इनपुट के मुताबिक चंडीगढ़ सेक्टर-18 स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद आरएसएस ऑफिस और बीजेपी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी कंवरदीप कौर और आईजीपी पुष्पिंदर कुमार खुद मौके पर पहुंचे और सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लिया।
मार्केट के पीछे स्थित RSS कार्यालय के चारों ओर सुरक्षा घेरा और सख्त कर दिया गया है। अब वहां दुकानदार अपनी गाड़ियां पार्क नहीं कर पाएंगे और न ही बाहरी लोगों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी। केवल वही निवासी अपने घरों तक पहुंच सकेंगे जिनकी पुलिस द्वारा पहचान सत्यापित होगी। पुलिस ने इलाके के सभी परिवारों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, आसपास के लाइसेंसी हथियार रखने वालों की सूची तैयार की जा रही है और जरूरत पड़ने पर उन्हें जमा कराने का आदेश भी दिया जा सकता है।
यह भी पढे़ंः सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है मामला
नए सुरक्षा प्रोटोकॉल
RSS दफ्तर के लिए कई अहम सुरक्षा निर्देश लागू किए गए हैं।
-
दफ्तर की आउटर वॉल को ऊंचा कर उस पर कटीली तार लगाई जाएगी।
-
चारों तरफ नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
-
पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी।
-
नज़दीकी मकानों के कमरों को बुलेटप्रूफ बनाने की तैयारी है।
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम गोयल की व्यक्तिगत सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
प्रशासन चौकस
बीजेपी दफ्तर में भी सुरक्षा इंतज़ाम सख्त किए गए हैं। यहां पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर भारत प्रभारी सुदान सिंह अक्सर बैठते हैं, जिन्हें पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। अब उनके बैठने वाले कक्ष को बुलेटप्रूफ बनाने का आदेश जारी किया गया है।
कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों की वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दी गई है और अब बिना आईकार्ड के किसी को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। यहां तक कि दफ्तर के बाहर मौजूद छोटे दुकानदारों और चाय विक्रेताओं तक पर सीसीटीवी निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रवेश द्वार पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति का आधार या अन्य पहचान पत्र देखकर पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा और उसकी तस्वीर भी सीसीटीवी में दर्ज की जाएगी।
यह भी पढे़ंः निशाने पर रूस, सजा भारत को, JD वेंस ने बताई ट्रंप के टैरिफ की कहानी
पुलिस ने क्या कहा?
डीएसपी ईस्ट-2 दिलबाग सिंह और डीएसपी साउथ जसविंदर सिंह ने बताया कि आरएसएस और बीजेपी दफ्तरों की सुरक्षा को लेकर उच्चाधिकारियों से विशेष आदेश मिले हैं। उन्होंने कहा कि एसएसपी और आईजीपी ने खुद जाकर समीक्षा की है। हालांकि इसे नियमित निरीक्षण भी माना जा सकता है, लेकिन इस समय हर स्तर पर सुरक्षा इंतज़ामों को पूरी तरह पुख्ता कर दिया गया है।