समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान की सुरक्षा का फिर से बहाल कर दिया गया है। सरकार ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। आजम खान हाल ही में 23 महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर बाहर आए हैं।
यह सुरक्षा यूपी सरकार ने आजम खान को दी है। अब से उनकी सुरक्षा में तीन गनर तैनात रहेंगे। सपा नेता आजम खान को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी लेकिन, कोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता भी खत्म हो गई थी। इसके चलते उनकी सुरक्षा को वापस ले ली गई थी।
यह भी पढ़ें: 'मेरे दिल को ठेस पहुंची है', खड़गे ने वाई पूरन की पत्नी को लिखा खत
सपा के दिग्गज नेता हैं आजम खान
आजम खान समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाते हैं। वह 10 बार के विधायक और चार बार मंत्री हैं। वह नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा आजम खान लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 'रात में बच्चियों को..,' दुर्गापुर रेप केस पर बोलीं ममता बनर्जी
वापस ले ली गई थी सुरक्षा
पूर्व मंत्री आजम खान की सुरक्षा उस समय वापस ले ली गई थी जब वे अलग-अलग मामलों में जेल भेज दिए गए थे। हालांकि, जेल से रिहा होने और राजनीतिक गतिविधियों में फिर से सक्रिय होने के बाद अब सरकार ने उनकी सुरक्षा दोबारा बहाल कर दी है।
जेल से रिहाई के बाद अब उनकी सुरक्षा बहाली को उनके राजनीतिक जीवन के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।