logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में होली और जुमे से पहले सुरक्षा कड़ी, 100 जगहों पर रहेगी नजर

इस साल होली और शुक्रवार की नमाज एक ही दिन होंगे। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने शहर का सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध कर दी है।

Delhi holi celebration

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- PTI

इस बार की होली 14 मार्च (शुक्रवार) को मनाई जाएगी। इसी दिन रमजान के दौरान जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। इसको देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने राजधानी में 100 से ज्यादा जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को बताया कि होली का त्योहार रमजान के महीने के दौरान शुक्रवार के दिन है। इसी दिन जुमे की नमाज अदा की जाती है। उन्होंने कहा, 'होली और शुक्रवार की नमाज के दौरान किसी को भी कानून-व्यवस्था को भंग करने नहीं दिया जायेगा।'

 

यह भी पढ़ें: कौन थे बीजू पटनायक, जिन्हें माना जाता है आधुनिक ओडिशा का शिल्पकार

 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने 100 से अधिक संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर ली है जहां अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जायेंगे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व इस अवसर पर अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

 

ये इलाके संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल 

 

पुलिस ने बताया, 'हमने भजनपुरा, दिलशाद गार्डन, जगतपुरी, खजूरी खास, जाफराबाद, जहांगीरपुरी, आजादपुर, सीलमपुर, ओखला, चांद बाग, खजूरी, मुस्तफाबाद, शिव विहार, जाफराबाद, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, त्रिलोकपुरी और जामिया नगर को संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल किया है।'

 

निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल

 

होली और शुक्रवार की नमाज से पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय शांति समितियों के साथ बैठकें करेंगे। पुलिस ने कहा कि निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा और धार्मिक या सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात  

 

पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त निगरानी के लिए सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे जो संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा, 'दिल्ली पुलिस शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। महाविद्यालय एवं छात्रावास वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां पिछले वर्षों में सार्वजनिक स्थानों पर पानी के गुब्बारे और रंग फेंकने की घटनाएं सामने आई हैं। अगर किसी भी तरह की गुंडागर्दी से जनता को परेशानी होती है, तो पुलिस तुरंत हस्तक्षेप करेगी।'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap