हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी बॉयफ्रेंड सुनील ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि 14 जून को वह शीतल को अहर गांव से शूटिंग के बाद लेने गया था। लौटते वक्त कार में शीतल के पास किसी लड़के का फोन आया। सुनील को शक हुआ और उसने शीतल से सवाल किया लेकिन वह नहीं मानी। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई।
गुस्से में आकर सुनील ने चाकू से शीतल पर ताबड़तोड़ 8 बार वार किए। इस दौरान उसके खुद के हाथ पर भी चोट लग गई। शीतल को घायल हालत में कार में लेकर वह करीब एक घंटे तक इधर-उधर घूमता रहा। तब तक शीतल की सांसें चल रही थीं। इसके बाद उसने जाटल रोड के पास दिल्ली पैरलल नहर में कार उतार दी और गेट खोल दिया, ताकि शीतल पानी में डूब जाए। सुनील खुद तैरकर बाहर निकल आया और फिर पुलिस को फोन करके झूठी कहानी सुनाई।
पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा
जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। शीतल की लाश सोनीपत के खरखौदा के पास नहर से मिली। पुलिस ने कार भी बरामद कर ली, जिसमें शीतल का मोबाइल और सेंडिल मिले। हत्या में इस्तेमाल चाकू को ढूंढने के लिए सुनील को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सुनील इसराना गांव का रहने वाला है। उसकी मां, बीवी, 9 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और दो बहनों की शादी हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, शीतल को मॉडल बनाने और उसके साथ रहने के चक्कर में सुनील अपनी 4 एकड़ जमीन बेच चुका था। करनाल के सेक्टर-12 में एक होटल भी खोला था और शीतल को मैनेजर बना दिया था। दोनों वहीं साथ रहते थे। होटल बंद होने के बाद दो महीने तक शीतल को किराए के घर में भी रखा। गांव वालों से कर्ज भी ले रखा था। सुनील चाहता था कि शीतल उसकी बाहरवाली बनकर उसके साथ रहे लेकिन शीतल अब उससे दूरी बनाकर किसी और से शादी की तैयारी कर रही थी। इसी बात से नाराज होकर सुनील ने उसकी जान ले ली।
यह भी पढ़ें: '4.17 करोड़ दो वरना कलेक्ट्रेट नीलाम होगा', कोर्ट के फैसले से सब हैरान
प्यार, धोखा और एक खौफनाक अंत
शीतल मित्तल मेगा मॉल की एक दुकान में काम करती थी। साल 2021 में उसकी सुनील नाम के लड़के से जान-पहचान हुई और फिर दोनों की बातचीत शुरू हो गई। कुछ वक्त बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई और करीब चार महीने तक बात नहीं हुई। फिर कुछ वक्त पहले दोनों ने दोबारा मिलना शुरू कर दिया था।
इसी बीच शीतल किसी और लड़के, विशाल, से भी बात करने लगी। यह बात सुनील को बिल्कुल पसंद नहीं आई। शीतल ने अपने हाथ पर 'विशाल' नाम का टैटू भी बनवाया था और शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी टैटू थे। पुलिस अब पता लगाने में जुटी है कि वारदात के वक्त शीतल किससे बात कर रही थी—विशाल से या किसी और से। इसके लिए शीतल के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकाली जाएंगी।
यह भी पढ़ें: वायरल हुईं पंजाब के मंत्री की कथित तस्वीरें, जवाब मिला- AI से बनाई हैं
शूटिंग फिर कत्ल
सुनील, शीतल से दूर नहीं रहना चाहता था। 14 जून को वह शीतल को अपनी गाड़ी में लेकर अहर गया, जहां शीतल ने एक भाजपा नेता की गोशाला और आसपास की कोठियों में अपनी टीम के साथ एक गाने की शूटिंग की। फिर रात करीब 10:05 बजे सुनील उसे वहां से वापस लेकर आया। इसके बाद ही यह भयानक वारदात हुई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, शीतल की हत्या चाकू से गला रेतकर की गई। उसके सीने और कलाई पर भी गहरे जख्म थे। हरियाणवी इंडस्ट्री में शीतल ने कुछ महीने पहले ही कदम रखा था। उसका परिवार बिहार से है लेकिन वह अपनी बहन नेहा के साथ पानीपत में रहती थी। नेहा की शादी खलीला माजरा गांव के पवन से हुई है, जो पिछले तीन साल से अमेरिका में है। अब नेहा पानीपत शहर की सतकरतार कॉलोनी में रहती है।
शीतल के अंतिम संस्कार में नहीं आया पति
शीतल की शादी पहले सौदापुर के संदीप से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं लेकिन पति से अनबन के कारण शीतल बहन के साथ रहने लगी थी। बच्चे अपने पिता के पास ही रह रहे हैं। सोमवार को जब शीतल का अंतिम संस्कार हुआ, तो परिवार वालों ने उसके पति को मुखाग्नि देने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। केवल शीतल के मायके पक्ष के लोग ही अंतिम संस्कार में मौजूद थे।