logo

ट्रेंडिंग:

Video: मराठी के अपमान का आरोप लगाकर शिवसैनिकों ने ऑटो चालक को पीटा

पालघर जिले में शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर 'मराठी विरोधी' टिप्पणी को लेकर रविवार को एक ऑटो-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी।

Palghar auto driver

पालघर में ऑटो चालक को पीटा गया। Photo Credit- Social Media

महाराष्ट्र में मराठी भाषा के नाम पर गैर मराठी लोगों को पीटने का मामला रूक नहीं रहा है। महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को एक बार फिर से गौर मराठी को भाषा के नाम पर पीटा गया है। दरअसल, पालघर जिले में शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर 'मराठी विरोधी' टिप्पणी को लेकर एक ऑटो-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी। ताजा घटना के बाद राज्य में फिर से भाषा विवाद बढ़ गया है। मारपीट किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल है। 

 

शनिवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है लेकिन कहा है कि उन्हें अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक 
शिकायत नहीं मिली है। 

 

यह भी पढ़ें: 24 घंटे, 3 हत्याएं, बिहार में बेलगाम अधिकारी, विपक्ष ने उठाए सवाल

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में, पालघर के विरार इलाके में रहने वाले प्रवासी ऑटो चालक ने कथित तौर पर मराठी भाषा, महाराष्ट्र और मराठी प्रतीकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो पर सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीतिक समूहों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं। शनिवार को सामने आए नए वीडियो में देखा गया कि कथित तौर पर शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं का एक समूह, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, व्यस्त सड़क पर चालक को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है, बाद में उसे उस व्यक्ति और उसकी बहन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा गया।

 

ऑटो चालक को सबक सिखाया

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के एक स्थानीय पदाधिकारी ने दावा किया है कि ऑटो चालक को सबक सिखाया गया है। साथ ही कहा कि मराठी भाषा और महाराष्ट्र का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। घटनास्थल पर मौजूद शिवसेना (UBT) की विरार शहर इकाई के प्रमुख उदय जाधव ने बाद में ऑटो चालक को पीटने की कार्रवाई को सही ठहराया। 

 

यह भी पढ़ें: गुफा में 2 बच्चों संग मिली थी रूसी महिला, होगी डिपोर्ट? जानिए हर बात

शिवसेना की शैली में जवाब देंगे- उदय जाधव

उदय जाधव ने बाद में मीडिया से कहा, 'अगर कोई मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी लोगों का अपमान करने की हिम्मत करता है, तो उसे शिवसेना की शैली में जवाब दिया जाएगा। हम चुप नहीं बैठेंगे।' जाधव ने कहा, 'ऑटो चालक ने महाराष्ट्र और मराठी मानुष के बारे में बुरा बोलने की हिम्मत की। उसे कड़ा सबक सिखाया गया। हमने उसे राज्य के लोगों और जिन लोगों को उसने ठेस पहुंचाई थी, उनसे माफी मांगने को कहा।' 

 

वहीं, पुलिस ने पुष्टि की कि घटना शनिवार को हुई, लेकिन कहा कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। अधिकारी ने कहा, 'हमने वायरल वीडियो देखा है और तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है।'

मराठी भाषा विवाद 

बता दें कि इससे पहले राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के मीरा रोड पर एक दुकानदार को मराठी ना बोलने की वजह से पीट दिया था। बाद में इलाके के व्यापारियों ने इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। हालांकि, मनसे ने भी व्यापारियों के विरोध-प्रदर्शन के जवाब में एक मार्च का आह्वान किया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap