बासी खाना परोसा तो नाराज हो गए MLA संजय गायकवाड़, कैंटीन स्टाफ को पीटा
राज्य
• MUMBAI 09 Jul 2025, (अपडेटेड 09 Jul 2025, 1:53 PM IST)
महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ को आकाशवाणी MLA कैंटीन में कथित तौर पर बासी खाना परोसा गया, जिससे वह नाराज हो गए।

संजय गायकवाड़, Photo Credit: @sanjaygaikwad34
महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ को मुंबई के विधायक होस्टल में कथित तौर पर बासी खाना परोस दिया। इस बात से नाराज विधायक ने कैंटीन में हंगामा कर दिया और कैंटीन के एक कर्मचारी को पीट भी दिया। विधायक का कहना है कि उन्होंने पहले भी खराब खाने की शिकायत कैंटीन में की थी लेकिन उन्होंने कोई सुधार नहीं किया और अब वह यह मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक संजय गायकवाड़ अपने हाथ में खाना लेकर कैंटीन के कर्मचारियों का डांट रहे हैं। वह बिल का भुगतान से इनकार करते हुए और 'बिलिंग काउंटर' पर बैठे कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना मुंबई के आकाशवाणी विधायक हॉस्टल की है। संजय गायकवाड़ ने कहा, 'मैंने दो-तीन बार पहले भी भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत की थी लेकिन इस बार तो भोजन बिल्कुल खराब था। मैं यह मुद्दा विधानसभा के मौजूदा सत्र में जरूर उठाऊंगा।'
यह भी पढ़ें: अपनी वापसी के लिए महाराष्ट्र में 2005 वाला दौर ला रहा है ठाकरे परिवार?
#ShivSena MLA (Eknath Shinde Faction) bruatally assaults canteen staffer in Mumbai's Akashvani MLA Hostel after being served stale dal. The assaulter in the viral video has been identified as Shiv Sena MLA from Maharashtra's Buldhana constituency, #SanjayGaikwad pic.twitter.com/MIM81psSPJ
— Harsh Trivedi (@harshtrivediii) July 9, 2025
क्या है पूरा मामला?
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मंगलवार रात को संजय गायकवाड़ ने विधायक हॉस्टल के कैंटीन से खाना मंगवाया था। जब उनके कमरे में दाल और चावल पहुंचा तो वह बासी और बदबूदार लगा। इससे नाराज होकर विधायक सीधे कैंटीन पहुंच गए और वहां कैंटीन मैनेजर से उनकी तीखी बहस हुई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि विधायक खाने की गुणवत्ता को लेकर बेहद गुस्से में थे और उन्होंने वहां मौजूद अन्य लोगों से भी कहा कि वे इस खाने का बिल न चुकाएं। बहस के दौरान उन्होंने कैंटीन संचालक को थप्पड़ भी मार दिया।
संजय गायकवाड़ ने क्या कहा?
यह घटना मंगलवार रात की है और इस घटना के बाद बुधवार को संजय गायकवाड़ ने इस मामले पर अपनी बात भी रखी। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा, 'मैं 30 साल से आकाशवाणी कैंटीन आ रहा हूं और पिछले साढ़े पांच साल से यहां रह रहा हूं। मैंने कई बार कहा कि वे अच्छा खाना परोसें। यहां अंडे 15 दिन पुराने, नॉन-वेज 15-20 दिन पुराना और सब्जियां 2-4 दिन पुरानी होती हैं। यहां हजारों लोग खाना खाते हैं और सभी को एक ही शिकायत है। किसी के खाने में छिपकली मिलती है तो किसी को चूहा या रस्सी। कल रात 10 बजे मैंने खाना मंगवाया, पहला निवाला खाते ही कुछ गड़बड़ लगी। जब मैंने खाने को सूंघा तो पता चला कि खाना बासी था।'
#WATCH | Mumbai | On reportedly slapping a canteen staff over poor food quality, Shiv Sena MLA Sanjay Gaikwad says, "I have been coming to Akashwani canteen for 30 years and staying here for 5.5 years. I have repeatedly requested that they serve good food. Eggs 15 days old,… pic.twitter.com/8M331T6dNK
— ANI (@ANI) July 9, 2025
उन्होंने आगे बताया कि बासी खाना देखकर वह सीधा कैंटीन गए और वहां के मैनेजर से बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने मैनेजर से पूछा कि खाना किसने बनाया। मैंने सबको खाना सुंघवाया और सभी ने कहा कि यह बासी है। मैंने फिर समझाया कि साफ और अच्छा खाना बनाना चाहिए, जहरीला खाना खाने से सेहत खराब हो सकती है। अगर वे अब भी नहीं मानते तो मेरा अपना तरीका है उन्हें समझाने का। हर साल सरकार को हजारों शिकायतें मिलती हैं लेकिन पता नहीं क्यों इन्हें नजरअंदाज किया जाता है। किचन में चूहे और गंदगी है, इसकी जांच होनी चाहिए लेकिन किसी को परवाह नहीं। मैं चाहता हूं कि इस पर कार्रवाई हो ताकि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो।'
यह भी पढ़ें: 'मराठी का अपमान होगा तो बात आगे बढ़ सकती है', आदित्य ठाकरे की चेतावनी
पहले भी विवादों में रहे हैं संजय गायकवाड़
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ पहली बार किसी विवाद में नहीं फंसे हैं बल्कि विवादों से तो उनका पुराना नाता है। कई बार वह अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। उन्होंने पिछले साल सितंबर में राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए बयानों पर कहा था कि जो कोई भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी के कारण उनकी जुबान काटेगा, वह उसे 11 लाख रुपये का इनाम देंगे। इस बयान पर काफी विवाद हुआ था और बुलढाणा पुलिस ने बाद में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया था।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap