आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को 18 घंटे तक छापेमारी की। यह छापेमारी हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में हुई। ईडी की कार्रवाई के बाद भारद्वाज ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एजेंसी के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने ये अधिकारियों पर आरोप लगाकर कहा कि 'अगर वह झूठ बोल रहे हैं तो जेल हो जाए।'
छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज से 43 सवाल पूछे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसके बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर मयंक अरोड़ा ने उनके बयान को पहले किसी को भेजा और फिस इसे बदलने का दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि इन सबके सभी रिकॉर्ड उनके पास हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में खौफनाक कार एक्सीडेंट, मजदूर को 600 मीटर तक घसीटा- मौत
सौरभ भारद्वाज ने क्या आरोप लगाए?
सौरभ भारद्वाज ने कहा, '...जो सवाल पूछे गए और उसका जो जवाब दिया गया था, पंचनामें पर अधिकारियों और मेरे दस्तखत करवाए गए। इसके बाद स्टेटमेंट पर साइन होना था। ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर मयंक अरोड़ा ने... अगर मैं झूठ बोलूं तो इसके लिए मुझे जेल हो जाए। मैं अपने आपको इसके लिए बांध रहा हूं। मयंक अरोड़ा ने अपने लैपटॉप से गूगल ड्राइव और वाट्सएप से PMLA सेक्शन 17 का स्टेटमेंट के बयान को अपने लैपटॉप से कहीं भेजा।'
'मेरा बयान पता नहीं किसे शेयर किया'
सौरभ भारद्वाज ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, 'किसी वकील को शेयर किया, बीजेपी को किया, किसी अफसर को शेयर किया या उप राज्यपाल ऑफिस में किया मुझे नहीं मालूम। मेरे सामने शेयर हुआ और मेरे WiFi से शेयर किया गया। ये मैं जानकारी दे रहा हूं... ये सारी चीजें फॉरेसिंक एविडेंस में मिल जाएंगी। 44 सवालों के मेरे स्टेटमेंट को उन्होंने पता नहीं किसे शेयर किया। इसके बाद मयंक अरोड़ा ने इंतजार किया। फिर वहां से इनको वापिस आया। इसके बाद अधिकारी मेरे पास मेरे बयान को मार्क करके लाए और कहा कि इसे हटाना पड़ेगा।'
यह भी पढ़ें: बिहार में मंत्री-विधायक पर हमला, 3 गाड़ियां बदलकर जान बचाई
उन्होंने कहा कि ईडी अधिकारी मयंक अरोड़ा ने PMLA सेक्शन 17 के तहत दिया गया उनके स्टेटमेंट को हटाने के लिए दबाव बनाया। बता दें कि धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कम से कम 13 स्थानों पर तलाशी ली गई।