logo

ट्रेंडिंग:

'झूठ बोलूं तो जेल हो जाए...', ED पर क्या आरोप लगा गए सौरभ भारद्वाज?

ईडी की कार्रवाई के बाद सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एजेंसी के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने ये अधिकारियों पर आरोप लगाकर कहा कि 'अगर वह झूठ बोल रहे हैं तो जेल हो जाए।'

Sourabh Bhardwaj

सौरभ भारद्वाज। Photo Credit- PTI

आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को 18 घंटे तक छापेमारी कीयह छापेमारी हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में हुईईडी की कार्रवाई के बाद भारद्वाज ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एजेंसी के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाएउन्होंने ये अधिकारियों पर आरोप लगाकर कहा कि 'अगर वह झूठ बोल रहे हैं तो जेल हो जाए'

 

छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज से 43 सवाल पूछे थेप्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसके बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर मयंक अरोड़ा ने उनके बयान को पहले किसी को भेजा और फिस इसे बदलने का दबाव बनायाउन्होंने कहा कि इन सबके सभी रिकॉर्ड उनके पास हैं

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में खौफनाक कार एक्सीडेंट, मजदूर को 600 मीटर तक घसीटा- मौत

सौरभ भारद्वाज ने क्या आरोप लगाए?

सौरभ भारद्वाज ने कहा, '...जो सवाल पूछे गए और उसका जो जवाब दिया गया था, पंचनामें पर अधिकारियों और मेरे दस्तखत करवाए गएइसके बाद स्टेटमेंट पर साइन होना थाईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर मयंक अरोड़ा ने... अगर मैं झूठ बोलूं तो इसके लिए मुझे जेल हो जाएमैं अपने आपको इसके लिए बांध रहा हूंमयंक अरोड़ा ने अपने लैपटॉप से गूगल ड्राइव और वाट्सएप से PMLA सेक्शन 17 का स्टेटमेंट के बयान को अपने लैपटॉप से कहीं भेजा'

 

'मेरा बयान पता नहीं किसे शेयर किया'

सौरभ भारद्वाज ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, 'किसी वकील को शेयर किया, बीजेपी को किया, किसी अफसर को शेयर किया या उप राज्यपाल ऑफिस में किया मुझे नहीं मालूममेरे सामने शेयर हुआ और मेरे WiFi से शेयर किया गयाये मैं जानकारी दे रहा हूं... ये सारी चीजें फॉरेसिंक एविडेंस में मिल जाएंगी। 44 सवालों के मेरे स्टेटमेंट को उन्होंने पता नहीं किसे शेयर कियाइसके बाद मयंक अरोड़ा ने इंतजार कियाफिर वहां से इनको वापिस आयाइसके बाद अधिकारी मेरे पास मेरे बयान को मार्क करके लाए और कहा कि इसे हटाना पड़ेगा'

 

यह भी पढ़ें: बिहार में मंत्री-विधायक पर हमला, 3 गाड़ियां बदलकर जान बचाई

 

उन्होंने कहा कि ईडी अधिकारी मयंक अरोड़ा ने PMLA सेक्शन 17 के तहत दिया गया उनके स्टेटमेंट को हटाने के लिए दबाव बनायाबता दें कि धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कम से कम 13 स्थानों पर तलाशी ली गई

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap