राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता के प्रति गहरी श्रद्धा और प्रेम व्यक्त किया। तेज प्रताप ने खुद को राजनीति का शिकार बताते हुए, उनके खिलाफ रची जा रही राजनीतिक साजिशों की ओर भी इशारा किया।
दरअसल, अनुष्का यादव के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में आए आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव को लालू परिवार ने छह साल के लिए पार्टी और परिवार दोनों से निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया। अब इस पूरे विवाद पर तेज प्रताप यादव ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी भावनाएं सार्वजनिक तौर पर शेयर की हैं।
यह भी पढे़ं: चुनाव के पहले नीतीश का बड़ा फैसला, 47 IAS अधिकारियों का किया तबादला
'मेरे प्यारे मम्मी-पापा'
'एक्स' पर उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे मम्मी पापा....मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।'
एक अन्य पोस्ट में लिखी यह बात
तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट के बाद एक्स पर एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने महाभारत के एक दृश्य की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक संदेश भी लिखा, जो कुछ गहरे चीज की ओर इशारा करता है। तेज प्रताप ने लिखा, 'मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही।हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा।बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ,फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा।मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना,जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।'
यह भी पढ़ें: बिहार में बनाया गया 'उच्च जाति विकास आयोग', BJP नेता बने चेयरमैन
पार्टी से कर दिया गया बाहर
आरजेडी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 25 मई को पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पार्टी ने उन्हें छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया, वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने न केवल संगठन से बल्कि पारिवारिक संबंधों से भी उन्हें अलग कर दिया।
लालू प्रसाद ने 'एक्स' पर एक बयान जारी करते हुए कहा, 'निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी हमारे सामाजिक न्याय की साझा लड़ाई को कमजोर करती है। मेरे ज्येष्ठ पुत्र की हालिया गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर-जिम्मेदार रवैया हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए, मैं उसे पार्टी और परिवार दोनों से अलग कर रहा हूं। अब से उसका न तो पार्टी में कोई स्थान होगा और न ही पारिवारिक मामलों में कोई भूमिका। उसे पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।'