गुजरात के सूरत से चोरी का एक मामला सामने आया है। सूरत में स्थित एक हीरे की फैक्ट्री से चोरों ने करोड़ों के हीरे गायब कर दिए। मामले की जानकारी उस समय हुई जब तीन दिन की छुट्टी खत्म होने के बाद सोमवार को कंपनी को दोबारा खोला गया था। फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि जब सोमवार को छुट्टी के बाद दोबारा फैक्ट्री खोली गई तो करोड़ों के हीरे गायब थे। ऐसे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह घटना सूरत के कपोदरा इलाके में स्थित डीके एंड संस डायमंड कंपनी में हुई है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने तिजोरी काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया था। फैक्ट्री के मालिक ने 25 करोड़ के हीरे की चोरी का दावा किया है। चोरों ने हीरा चुराने के साथ-साथ फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया था। चोरों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा लिया जिसकी वजह से फैक्ट्री के अंदर की कोई भी फोटो नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: पंच बदरी: बद्रीनाथ से वृद्ध बद्री तक, ये हैं भगवान विष्णु के 5 रूप
3 दिन की छुट्टी के बीच हुई चोरी
पुलिस ने बताया कि कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर तीन दिन की छुट्टी घोषित की थी, इसलिए हीरे चोरी होने के समय फैक्ट्री में न तो कोई कर्मचारी था और न ही सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि इस स्थिति का फायदा उठाते हुए चोरों ने पहले कंपनी की बिल्डिंग में स्थित कार्यालय का मेन दरवाजा तोड़ा और फिर तीसरी मंजिल पर गए, जहां एक लोहे की तिजोरी रखी थी। इसके बाद गैस कटर से तिजोरी को काट दिया और तिजोरी में रखे सारे हीरे उठा ले गए।
यह भी पढ़ें: चार धाम यात्रा केदारनाथ धाम; रजिस्ट्रेशन से पूजा फीस तक सब जानें
25 करोड़ के हीरे की चोरी!
डीसीपी आलोक कुमार ने कहा, 'शुरुआती अनुमान के मुताबिक करीब 25 करोड़ या उससे अधिक के डायमंड चोरी हुए हैं। इनवॉइस की जांच से सही आकलन होगा।' डीसीपी ने यह भी कहा कि चोरी में अंदरूनी व्यक्ति के शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता। फैक्ट्री में पूर्व में काम करने वाले कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है। चोरों ने वारदात को बेहद प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिया है। इस चोरी ने सूरत की डायमंड इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।