बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच खुफिया खबर सामने आई है कि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी राज्य में घुस गए हैं। पुलिस को सूचना मिली है कि बिहार में नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसे हैं। इसको देखते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस को अलर्ट जारी किया है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े इन आतंकवादियों के नाम और तस्वीरें भी जारी की हैं। आशंका है कि ये सभी आतंकी नेपाल के रास्ते अररिया से होते हुए बिहार में दाखिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब: पेड़ ने बचा लिया, वरना बहकर पाकिस्तान पहुंच जाते 4 भारतीय
बिहार के डीजीपी ने दिया बयान
बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा, 'पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी जिला पुलिस और बिहार पुलिस की कई अन्य शाखाओं को क्षेत्रों में गश्त और तलाशी अभियान तेज करके राष्ट्र-विरोधी तत्वों के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए कड़ी निगरानी और सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। राज्य में सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है।'
पाकिस्तान से तीन आतंकवादियों के नेपाल के रास्ते राज्य में घुसने की सूचना के बारे में पूछे जाने पर, डीजीपी ने कहा, 'मैं केवल इतना कह सकता हूं कि पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है।' हालांकि, उन्होंने अलर्ट के बारे में और जानकारी देने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट 20 मिनट में पहुंच सकते हैं? सच्चाई जान लीजिए
तीनों के नाम और तस्वीरें जारी
समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, खुफिया जानकारी से पता चला है कि तीनों आतंकवादी बिहार में घुस आए हैं। खबर के मुताबिक, इन पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम हसनैन, आदिल और उस्मान हैं। इन तीनों की तस्वीरें भी जारी करके सभी जिला पुलिस को भेज दी गई हैं। हसनैन रावलपिंडी का रहने वाला है, आदिल उमरकोट का और उस्मान पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला है।
पर्यटन स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ी
एहतियात के तौर पर राजगीर, बोधगया, पटना और कई अन्य स्थानों पर महत्वपूर्ण संस्थानों और पर्यटन स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाबोधि मंदिर परिसर (बोधगया), विश्व शांति स्तूप (राजगीर), महावीर मंदिर और तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब (पटना) जैसे उन सभी स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इन जगहों पर पर्यटकों की आवाजाही अधिक होती है। इसके अलावा, राज्य के सभी हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।