logo

ट्रेंडिंग:

रेप केस में बयान देकर फंसे मदन मित्रा! TMC ने थमाया कारण बताओ नोटिस

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी विधायक मदन मित्रा को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। मित्रा ने कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर विवादित बयान दिया है।

Madan Mitra

मदन मित्रा। Photo Credit (@madanmitraoff)

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को पार्टी विधायक मदन मित्रा को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने विधायक और कहा है कि साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में कानून की छात्रा के साथ हुए कथित गैंगरेप के मामले में उनका बयान अनुचित और असंवेदनशील है। पूर्व मंत्री मदन मित्रा को लिखे पत्र में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने उनसे पार्टी नियम तोड़ने की वजह पूछा है और तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।

 

सुब्रत बख्शी ने मित्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा,  'आपकी (मित्रा की) 28 जून की अकारण और असंवेदनशील टिप्पणियों से हमारी पार्टी की छवि प्रभावित हुई है।' नोटिस में यह भी कहा गया कि मदन मित्रा का बयान इस मामले पर पार्टी के रुख के खिलाफ है।

शीर्ष नेतृत्व ने घटना की निंदा की

प्रदेश अध्यक्ष बख्शी ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इस शर्मनाक घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और पुलिस-प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पुलिस ने तत्काल पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

 

यह भी पढ़ें: 3 भाषा फॉर्मूले पर पीछे हटी महाराष्ट्र सरकार, वापस लिया गया आदेश

मदन मित्रा ने क्या कहा है?

बता दें कि मदन मित्रा ने शनिवार को कहा था कि अगर पीड़ित छात्रा अपने साथ कुछ दोस्तों को ले जाती या वहां जाने से पहले लोगों को सूचित करती तो यह घटना नहीं होती। मित्रा ने कहा था, 'इस घटना से लड़कियों को यह संदेश गया है कि अगर कॉलेज बंद होने पर कोई उन्हें बुलाता है तो मत जाइए, इससे कुछ अच्छा नहीं होगा। अगर वह लड़की वहां नहीं गई होती तो यह घटना नहीं होती। जिसने यह गंदा काम किया, उसने स्थिति का फायदा उठाया।'

 

कल्याण बनर्जी का भी विवादित बयान

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भी गैंगरेप मामले को लेकर विवादित बयान दिया था। कल्याण बनर्जी ने शुक्रवार को कहा था, 'अगर एक दोस्त अपनी दोस्त के साथ रेप करता है, तो आप सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं? क्या कॉलेजों में पुलिस होगी? यह छात्रों द्वारा एक अन्य छात्रा के साथ किया गया था। उसकी (पीड़िता की) सुरक्षा कौन करेगा?' टीएमसी ने दोनों नेताओं के बयानों से किनारा करते हुए कहा कि ये उनके निजी बयान हैं।

 

यह भी पढ़ें: पटना में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, भाषण के दौरान मंच से टकराया ड्रोन

 

पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, 'सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा ने दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए जघन्य अपराध के संबंध में टिप्पणियां अपनी व्यक्तिगत हैसियत से की हैं। पार्टी स्पष्ट रूप से उनके बयानों से खुद को अलग करती है और इसकी कड़ी निंदा करती है। ये विचार किसी भी तरह से पार्टी के रुख को नहीं दर्शाते हैं।'

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि कोलकाता पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कॉलेज कैंपस में हुई घटना के एक दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी 31 साल के मोनोजीत मिश्रा और गैंगरेप में मदद करने वाले 19 साल के जैब अहमद और 20 साल के  प्रमित मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में कॉलेज का एक सुरक्षा गार्ड भी शामिल है। कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी की टीम में 5 लोग हैं जो मामले की जांच करेंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap