मेघालय से लापता होने वाले इंदौर के कपल मामले में एक नया खुलासा टूरिस्ट गाइड ने किया है। गाइड का दावा है कि सोहरा इलाके से राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम जब निकले तो उनके साथ तीन अन्य लोग भी थे। इंदौर का यह कपल मेघालय हनीमून पर गया था। मगर 23 मई से लापता होने बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक खाई में मिला। पत्नी सोनम की अभी तक तलाश जारी है। गाइड ने अपना बयान भी पुलिस के पास दर्ज करा दिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में मावलखियात के गाइड अल्बर्ट पीडी ने बताया कि 23 मई की सुबह लगभग 10 बजे कपल को तीन अन्य पर्यटकों के साथ नोंग्रियात से मावलखियात जाते वक्त 3000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते देखा था। उन्होंने आगे कहा कि मैंने कपल को पहचान लिया है। उन्हें मैंने नोंग्रियात तक अपनी सर्विस देने का ऑफर दिया था। हालांकि दंपती ने मना कर दिया और बाद में एक अन्य गाइड को हायर कर लिया था।
यह भी पढ़ें: रिंकू और प्रिया की हुई सगाई, कौन-कौन मेहमान पहुंचा?
हिंदी में बात कर रहे थे सभी: गाइड
अल्बर्ट पीडी ने बताया, 'सभी पुरुष आगे चल रहे थे। महिला पीछे चल रही थी। सभी हिंदी में बात कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि क्या बातचीत हो रही थी? मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं।' उन्होंने कहा कि 22 मई को मैंने कपल को नोंग्रियाट ले जाने की पेशकश की थी। बाद में उन्होंने भा वानसाई नामक एक अन्य गाइड को हायर कर लिया था। शिपारा होमस्टे में रात बिताई और अगले दिन बिना गाइड के लौट आए। गाइड ने दावा किया कि जब मैं मावलखियाट पहुंचा तब तक उनका स्कूटर वहां नहीं था। बता दें कि इंदौर के कपल का स्कूटर मावलखियाट में पार्किंग स्थल से कई किलोमीटर दूर सोहरारिम में मिला था। इसमें चाबी भी लगी थी।
सोनम के भाई ने सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप
राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का अभी तक पता नहीं चला है। सोनम के भाई गोविंद अभी शिलांग में हैं। उनका आरोप है कि मेघालय सरकार सही तरीके से खोजबीन नहीं कर रही है। गोविंद का कहना है कि हमें पूरा विश्वास है कि सोनम जीवित है। मगर उसे ऐसे खोजा जा रहा है, जैसे वह मर चुकी हो। उन्होंने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने कहा कि सरकार सोनम को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने में जुटे हैं। हमारी टीमें गैजेट और प्रशिक्षित कुत्तों के माध्यम से बिना आराम के तलाश में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें: 'धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करते रहे,' CM फडणवीस का राहुल गांधी पर तंज
क्या रेनकोट से सुलझेगी गुत्थी?
राजा रघुवंशी का शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के नजदीक मिला था। उसकी सोने की अंगूठी और गले की चेन गायब थी। अगले दिन घटनास्थल पर ही खून से सना एक चाकू मिला। इसके बाद हत्या की आशंका जताई जाने लगी। दो दिन बाद मावक्मा गांव के पास पुलिस को एक रेनकोट मिला। यह सोनम के रेनकोट से मिलता-जुलता है। होमस्टे के एक सीसीटीवी फुटेज में सोनम को ठीक ऐसा ही रेनकोट पहने देखा गया है।