logo

ट्रेंडिंग:

कमाई का ताना या वीडियो, राधिका को पिता ने क्यों मारा? पुलिस ने बताया

राधिका यादव के पिता दीपक यादव ने एक के बाद एक तीन गोलियां अपनी बेटी पर दाग दीं। पुलिस हर उस वजह की तलाश में जुटी है, जिसकी वजह से राधिका यादव को मारा गया है।

Radhika Yadav

राधिका यादव। (Photo Credit: Social Media)

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की मौत की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। एक पिता ने अपनी बेटी को क्यों मारा, पुलिस के लिए अब भी यह अनसुलझा सवाल है। 25 साल की इस राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी की हत्या के लिए दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया है। दीपक यादव, राधिका यादव का पिता है। 51 साल के इस शख्स ने राधिका यादव पर एक के बाद एक कथित तौर पर तीन गोलियां दाग दीं, जिसके बाद राधिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

राधिका के पिता ने सुबह 10.30 पर सेक्टर 57 स्थित घर में कथित तौर पर मार डाला। पुलिस ने दीपक यादव को परिवार के अन्य सदस्यों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच और घरवालों से बातचीत में अब तक यह सामने आया है कि  दीपक यादव ने अपनी बेटी ही हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि लोग उसे ताना देते थे की वह बेटी की कमाई पर पल रहा है।

दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका से टेनिस एकेडमी बंद करने के लिए कहा, जिसके लिए वह तैयार नहीं हुई। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर यशवंत यादव ने कहा, 'दीपक चाहता था कि राधिका एकेडमी बंद कर दे, लेकिन उसने मना कर दिया। इसी विवाद में उसने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।'

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या, पिता ने मारी गोली

हत्या की वजह क्या है? 

पुलिस ने कहा है कि दीपक यादव ने माना है कि वह 15 दिनों से लगातार लोगों के तानों की वजह से अवसाद में था। FIR रिपोर्ट के मुताबिक बेटी की कमाई और करियर की वजह से उसे आलोचना का शिकार होना पड़ा। उनके पिता की प्रतिष्ठा आहत हुई, जिसे वह सह नहीं सका। राधिका की मां मंजू यादव ने वारदात के बाद से ही चुप्पी साध ली है। वह किसी से बात नहीं कर रही है। मंजू यादव ने यह भी कहा है कि उसने कुछ भी नहीं देखा है।

वीडियो वाले एंगल पर भी हो रही है जांच

पुलिस ने गुरुग्राम के सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस इस सवाल का भी जवाब ढूंढ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि दीपक, राधिका के वीडियो बनाने से नाराज था। पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर भी जांच कर रही है।

 

कौन थीं राधिका यादव?

राधिका यादव एक टेनिस प्लेयर थीं। 25 साल उनकी उम्र थी। स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल से 2018 में उन्होंने कॉमर्स में 12वीं पास की थी। राधिका राज्य स्तर पर कई टेनिस टूर्नामेंट खेल चुकी थीं। कंधे में इंजरी थी लेकिन वह अपनी एकेडमी चलाती थीं और युवाओं को ट्रेनिंग देती थीं। राधिका जिंदादिल खिलाड़ी थीं। वह अक्सर अपने पिता के साथ ट्रॉफी जीतने के बाद डांस करते हुए रील बनाती थीं। पुलिस केस की पड़ताल में जुटी है। 

 

Related Topic:#Radhika Murder Case

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap