सोशल मीडिया के इस दौर में अगर आपको सही इंसान और चीज़ को परखने की ताकत नहीं है तो आप कभी भी धोखा खा सकते हैं। इस दौर में जमकर ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे हैं। आजकल प्रेमियों के बीच में भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जिसका अंजाम एक बुरे मोड़ कर खत्म हो रहा है। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में देखने को मिला है।
दरअसल, फर्रुखाबाद की रहने वाले एक 52 साल की महिला का 25 साल के युवक से अफेयर चल रहा था। युवक पेशे से ट्रक ड्राइवर है। दोनों की सोशल मीडिया के जरिए जान-पहचान हुई थी, जो बाद में गहरी हो गई। महिला पहले से ही शादीशुदा थी। मगर, महिला ने अपनी उम्र को लेकर लड़के से झूठ बोला था और उसे अपनी उम्र कम बताई।
यह भी पढ़ें: कौन हैं राकेश सिंह? कांग्रेस ऑफिस तोड़ने के आरोप में हो गए गिरफ्तार
फर्रुखाबाद की रहने वाली थी प्रेमिका
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का नाम अरुण राजपूत है। मृतक महिला का नाम रानी देवी था, वह फर्रुखाबाद जिले की रहने वाली थी। रानी देवी की शादी एक किसान से हुई थी और उनके चार बच्चे थे। वह लगभग 18 महीने पहले ऑनलाइन माध्यम से अरुण राजपूत से जुड़ी थी।
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने आगे बताया कि कम उम्र की दिखने के लिए रानी ने फिल्टर का इस्तेमाल करके अरुण से अपनी 27 साल की उम्र का अंतर छुपाया था। दोनों की आपस में बातचीत करने लगे। यह बातचीत बाद में गुप्त मुलाकातों में बदल गई। कई मुलाकातों के बाद अरुण को रानी की असली उम्र का पता चल गया। उम्र का पता चलने के बाद भी दोनों का अफेयर चलता रहा। इस बीच अरुण ने कथित तौर पर महिला से 1.5 लाख रुपये से ज्यादा पैसे ऐंठ लिए।
यह भी पढ़ें: मराठाओं की मांग मानी तो OBC भड़के, महाराष्ट्र में एक और आंदोलन होगा?
हत्या कैसे की?
बाद में अरुण की 52 साल की प्रेमिका रानी उससे शादी करने के दबाव बनाने लगी। पुलिस ने बताया कि 10 अगस्त को दोनों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। रानी ने अरुण से अपने पैसे वापस करने और उससे शादी करने की मांग कर दी। इस बात से अरुण गुस्से और तनाव से बौखला गया। इसके बाद वह रानी को बहला-फुसलाकर मैनपुरी में एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां दोनों के बीच बहस हुई। बहस के दौरान अरुण ने रानी के ही दुपट्टे से उसका गला घोंटकर मार दिया और शव को वहीं फेंककर भाग गया। अगले दिन उसका शव बरामद हुआ।
सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
बाद में पुलिस ने जब महिला की कॉल डिटेल्स खंगाली तो उसे अरुण राजपूत के बारे में पता लगा। इसके बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर को कॉल रिकॉर्ड और डिजिटल सबूतों के आधार पर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा, 'पूछताछ के दौरान अरुण ने कबूल किया कि रानी की शादी और पैसे वापस करने की मांग और उसकी असली उम्र का पता चलने के बाद हत्या करने की सोची। पोस्टमॉर्टम में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ हत्या के तहत केस दर्ज किया गया है।'