logo

ट्रेंडिंग:

बीजेपी-DMK दोनों का शिकार करेंगे विजय? मदुरै रैली में खुद को बताया शेर

मदुरै की रैला में तमिलगा वेत्री कषगम के प्रमुख विजय ने कहा कि अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी राज्य के राजनीतिक इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगी।

thalapathy vijay

थलापति विजय। Photo Credit- PTI

अभिनेता से नए-नए नेता बने थलापति विजय ने गुरुवार को मदुरै में एक विशाल रैली को संबोधित कियारैली में विजय ने बीजेपी और डीएमके पर जोरदार हमला करके अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत कीउन्होंने जनता से कहा कि उनका एकमात्र वैचारिक दुश्मन बीजेपी है जबकि एकमात्र राजनीतिक दुश्मन डीएमके हैविजय ने कहा कि तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) कोई ऐसी पार्टी नहीं है जिसकी शुरुआत सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए हो रही है

 

तमिलगा वेत्री कषगम के प्रमुख विजय ने कहा कि अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी राज्य के राजनीतिक इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगी। यह नया अध्याय 1967 और 1977 के विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय दलों की उपलब्धियों जैसा ही होगा। साल 1967 में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) की पहली जीत और एक दशक बाद एमजी रामचंद्रन के नेतृत्व में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की यादगार जीत का जिक्र करते हुए विजय ने कहा कि उनकी पार्टी 2026 के विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु के राजनीतिक इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

 

यह भी पढ़ें: BEST की हार के बाद फडणवीस से मिले राज ठाकरे, अब बताई असली वजह

1967-1977 को कैसे किया याद?

अभिनेता से नेता बने विजय ने मदुरै के परापति में पार्टी के दूसरे सम्मेलन में मौजूद विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'टीवीके की राजनीति वास्तविक, भावनात्मक, लोगों की बेहतरी और केवल उनकी भलाई के लिए है। यह हमारा दूसरा सम्मेलन है, जिसका विषय ‘मतदाताओं की वापसी का इतिहास’ है। साल 1967 और 1977 के चुनावों की तरह, 2026 में तमिलनाडु की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसा ही एक शानदार इतिहास दोहराया जाएगा।'

 

खुद को जनता की आवाज बताया

उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी जनता की आवाज का प्रतिनिधित्व करती है और यह अजेय आवाज और एक अजेय शक्ति है। अपनी पार्टी की चुनावी संभावनाओं को लेकर राजनीतिक विरोधियों द्वारा की जा रही आलोचना की ओर इशारा करते हुए विजय ने कहा कि टीवीके अपनी उपलब्धियों के जरिये राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को गलत साबित कर देगा। 

कहा- हमें कम मत आंकिए

उन्होंने कहा, 'हमें कम मत आंकिए, हमारे सम्मेलन में आने वाले लोग न केवल वोट देंगे, बल्कि जनविरोधी सरकार को करारा झटका भी देंगे... शेर हमेशा शेर ही रहता है- जंगल का राजा- जबकि जंगल में गीदड़ जैसे कई जानवर होते हैं। हमारी प्राथमिकता महिलाओं, बुज़ुर्गों और बच्चों की सुरक्षा है। हमारी सरकार उन सभी के प्रति मित्रवत रहेगी जिन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जैसे किसान, युवा, ट्रांसजेंडर, देखभाल से वंचित बुज़ुर्ग और शारीरिक रूप से विकलांग लोग।'

 

 

यह भी पढ़ें: बिहार: सर्वे में फेल तो नहीं मिलेगा टिकट! BJP लोगों से ले रही फीडबैक

डीएमके का बीजेपी के साथ गठबंधन?

पार्टी सम्मेलन को संबोधित करते हुए टीवीके प्रमुख विजय ने कहा, 'नीट रद्द करो! क्या तुम ऐसा कर सकते हो, नरेंद्र मोदी अवर्गल? श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 800 मछुआरों पर हमला किया है। हमारे मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, कच्चातीवु (द्वीप) वापस ले लो और उन्हें हमें दे दो। टीवीके ऐसी पार्टी नहीं है जो भूमिगत सौदे करती हो, गठबंधन बनाती हो और लोगों को धोखा देती हो। हम किसी से नहीं डरते। तमिलनाडु की जनता, महिलाएं और युवा हमारे साथ खड़े हैं।'

 

उन्होंने कहा कि डीएमके का बीजेपी के साथ गुप्त गठबंधन है, लेकिन वे ऐसा नाटक करते हैं मानो वे बीजेपी का विरोध कर रहे हों।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap