उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की जिला जेल से एक बहुत प्यारी वीडियो सामने आई है। यहां जेल में बंद कैदियों ने महाकुंभ संगम के पवित्र जल से स्नान किया। जेल प्रशासन ने इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए खास व्यवस्था की, जिसमें कैदियों ने 'हर-हर गंगे' के साथ स्नान किया। दरअसल, जेल में बंद कैदी कुंभ नहीं जा सकते जिसकी वजह से जेल प्रशासन की तरफ से यह अनूठी पहल की गई।
जानकारी के अनुसार, उन्नाव जेल के जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह कुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज करने गए थे। उसी दौरान वह जेल में बंद कैदियों के लिए कुंभ संगम का जल लेकर आए। ड्यूटी से लौटने के बाद गंगा जल को कारागार के पानी के टैंक में मिलाया।
गुलाब के फूलों से सजी पानी की टंकी
पानी की टंकी को फूलमाला से सजाया गया। उसमें गुलाब की पत्तियां मिलाई गई। सन्ना के दौरान जेल में बहुत आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला। कैदियों ने गंगा मैया, हर-हर महादेव के नारे लगाए और पानी की टंकी में डुबकी लगाई। कई कैदियों ने इसे अपने जीवन का यादगार पल बताया और जेल प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़, अयोध्या को 6 जोन में बांटा
'कैदियों के लिए पवित्र गंगा उन्नाव पहुंचा'
जेल अधीक्षक ने बताया कि उन्नाव जेल में लगभग हजारों महिला और पुरुष बंदी है। ये प्रयागराज कुंभ नहीं जा सकते जिसको देखते हुए संगम का पवित्र जल लाकर पानी की टंकी में मिलाया और कैदियों को स्नान करवाया गया। बता दें कि इसका आयोजन कारागार मंत्री और महानिदेशक की अनुमति से किया गया। जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह और जेलर अरुण कुमार मिश्रा की देखरेख में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में भगदड़ के बाद यूपी-बिहार के रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर
बता दें कि महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए लाखों लोगों की भीड़ प्रयागराज पहुंच रही हैं। रेल, सड़क और हवाई मार्ग से लोग प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। अब तक 50 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई हैं।