logo

ट्रेंडिंग:

3 दिन तक मरी हुई बिल्ली को अपने पास रखा, अगले दिन महिला ने किया सुसाइड

यूपी के अमरोहा में एक महिला अपनी बिल्ली की मौत से भारी सदमे में आ गई। महिला ने मरी हुई बिल्ली को अपने पास तीन दिनों तक रखा। जब वो जिंदा नहीं हुई तो उसने भी आत्महत्या कर ली।

amroha women suicide over pet cat death

सांकेतिंक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शनिवार रात एक 36 वर्षीय महिला ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। वह अपनी बिल्ली की मौत से बेहद दुखी थी। परिजनों ने बताया कि महिला ने मरी हुई बिल्ली को तीन दिनों तक अपने पास रखा था। महिला को भरोसा था कि वह जिंदा हो जाएगी।

 

मोहल्ला कोट की रहने वाली पूजा देवी की शादी 10 साल पहले दिल्ली में हुई थी लेकिन शादी के 2 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद वह हसनपुर में अपनी मां और दो भाइयों के साथ रह रही थी। करीब 3 साल पहले, पूजा को सड़क पर एक बिल्ली मिली थी जिसकी उसने देखभाल करना शुरू कर दिया था। 

 

यह भी पढ़ें: सावधान! ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते कहीं लुट न जाएं, ऐसे करें बचाव

बिल्ली की मौत से सदमे में थी पूजा

गुरुवार को, बिल्ली की मौत हो गई और पूजा ने उसे दफनाने से इनकार कर दिया। महिला ने जिद पकड़ ली कि उसकी बिल्ली जिंदा वापस आ जाएगी। एक मीडिया चैनल के हवाले से सर्किल ऑफिसर दीप कुमार पंत ने बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे महिला को महसूस हुआ कि उसकी बिल्ली अब जिंदा नहीं हो सकती है तो उसने अपने घर की तीसरी मंजिल पर छत के पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मृतक बिल्ली इसके बगल में पड़ी हुई थी। शुरुआती जांच से पता चला कि महिला सालों से डिप्रेशन में थी। 

 

यह भी पढ़ें: ATM में घुसे, गैस कटर से काटा और लूटे 30 लाख, 4 मिनट में कर डाली चोरी

 

पिता की मौत, भाई मानसिक बीमारी से पीड़ित

पूजा की मां गजरा देवी ने बताया कि बिल्ली की मौत के बाद से वह सदमे में थी और जानवर की मौत की खबर वह बर्दश्त नहीं कर पाई। उसके पिता की भी कुछ साल पहले मौत हो गई थी जबकि उसका भाई मानसिक बीमारी से पीड़ित है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उसके परिवार को सौंप दिया है।

 

गजरा देवी ने कहा, 'पूजा ने हल्के भूरे रंग की बिल्ली को अपने बच्चे की तरह पाला था। वह हमें मृत जानवर को दफनाने नहीं दे रही थी और पिछले कुछ दिनों से उसके साथ सो रही थी। फिर, जब उसे एहसास हुआ कि उसकी बिल्ली वापस नहीं आएगी, तो उसने अपनी जान ले ली।'

Related Topic:#Suicide case#UP News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap