logo

ट्रेंडिंग:

'बेकार की चीज मत देखो', बस में बैठी सोनम ने लड़की से ऐसा क्यों कहा?

वाराणसी से गाजीपुर तक सोनम रघुवंशी के साथ बस में यात्रा करने वाली लड़की ने कई खुलासे किए हैं। सोनम बार-बार उससे गोरखपुर के बारे में पूछ रही थी।

Sonam Raghuvanshi.

सोनम रघुवंशी। ( Photo Credit: PTI)

गाजीपुर की रहने वाली एक लड़की ने बड़ा दावा किया है। यहां के होलीपुर गांव की रहने वाली उजाला यादव ने खुलासा किया है कि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम उसे वाराणसी रेलवे स्टेशन और बाद में वाराणसी बस अड्डे पर मिली थी। लड़की के मुताबिक वाकया 8 जून का है। दोनों एक ही बस में बैठे भी। उजाला के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने टी-शर्ट पहन रखी थी और चेहरा दुपट्टे से ढक रखा था। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक लड़की ने बताया कि वाराणसी स्टेशन के बाहर सोनम के साथ दो युवक भी थे। सोनम ने लड़की से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन के बारे में भी पूछा। 

 

उजाला ने बताया कि जब मैंने कहा कि गोरखपुर की ट्रेन सुबह 3 बजे की है। आप चाहें तो बस अड्डे से गोरखपुर की बस पकड़ सकती हैं। उजाला का कहना है कि जब मैं बस अड्डे पर पहुंची तो वहां सोनम आ गई। बकौल उजाला यादव सोनम उनके बगल वाली सीट में बैठी थी। उन्होंने एक यात्री से फोन मांगा, लेकिन उसने फोन नहीं दिया। बाद में सोनम उजाला के पास आकर बैठ गई और मोबाइल फोन मांगा। सोनम ने एक नंबर टाइप किया और बाद में मिटाने के बाद मोबाइल लौटा दिया।

 

यह भी पढ़ें:  पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल धराशायी, एक की मौत! कई पानी में बहे

सोनम ने पूछा- गोरखपुर कब पहुंच जाऊंगी?

उजाला यादव का दावा है कि सोनम ने मेरी बोतल से पानी लिया और चेहरा खोलकर धोने लगी। तभी उसका चेहरा देखा। वह बार-बार पूछ रही थी कि गोरखपुर कितनी जल्दी पहुंच जाएगी। उजाला ने बताया कि अगले दिन टीवी में देखा कि राजा रघुवंशी मामले में लापता पत्नी सोनम गाजीपुर से बरामद हुई है। खबर देखने के बाद मैंने उसे पहचान लिया। 

 

यह भी पढ़ें: तुर्किए की सफाई, विमान हादसे से लिंक नहीं, लोगों को बरगलाया जा रहा

'बेकार की चीजें मत देखो'

उजाला यादव ने बताया कि मैं राजा रघुवंशी मामले को ऑनलाइन पढ़ रही थी। तभी सोनम ने सोशल मीडिया से दूर रहने और हनीमून मामले की खबरों को न देखने की सलाह दी और कहा कि बेकार की चीजें मत देखो। उजाला गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र में अपने गांव के पास उतर गईं और सोनम गोरखपुर की तरफ बढ़ गई। राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी से भी उजाला ने संपर्क किया और मामले की पूरी जानकारी दी। इसके बाद सचिन ने उन्हें चार संदिग्धों की फोटो भेजी। हालांकि कोई भी युवक वाराणसी में सोनम के साथ मौजूद व्यक्तियों से मेल खाता नहीं मिला।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap