उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां बस और बोलेरो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बोलेरो में श्रद्धालु सवार थे, जो महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर देर रात हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरा में सवार श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से आ रहे थे। जबकि, बस प्रयागराज से मध्य प्रदेश जा रही थी। टक्कर के बाद बोलेरा सवार सभी लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बोलेरो से शव को निकालने में घंटों लग गए।
पुलिस ने क्या बताया?
यमुनानगर के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया, छत्तीसगढ़ से 10 श्रद्धालुओं को लेकर आ रही कार की बस से टक्कर हो गई। ये टक्कर प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में देर रात हुआ। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए हादसे में मारे गए परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और घायलों के सही इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
ये पहला हादसा नहीं है, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे या आ रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हुए हैं। इसी हफ्ते मंगलवार को महाकुंभ से लौट रहे आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ट्रक से टकरा गई थी। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले सोमवार को कुंभ से लौट रहे लोगों की एक कार आगरा में ट्रक से टकरा गई थी। इस टक्कर में एक कपल समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी।