केरल के पलक्कड़ नगर पालिका में एक कौशल विकास केंद्र का नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के नाम पर रख दिया गया तो हंगामा मच गया। लेफ्ट के नेताओं ने आपत्ति जताई तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता डट कर खड़े हो गए। भारतीय जनता पार्टी और विपाक्षी दलों के बीच इसे लेकर हंगामा बरपा है। कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पार्षदों के बीच जारी विवाद अब तक थमा नहीं है।
उनके बीच हथापाई की नौबत आ गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। BJP, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के पार्षदों के बीच झड़प की घटनाएं कई जगह हुई हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मीटिंग हॉल में खड़ी पुलिस दोनों पक्षों के नेताओं को अलग करके बाहर ले जाने की कोशिश कर रही है।
वीडियो में खड़े LDF और UDF के पार्षदों ने अपने हाथों में पोस्टर पकड़े थे, जिस पर अंग्रेजी में लिखा था, 'हू इज हेडगेवार'। पार्षदों ने मलयालम भाषा में लिखे पोस्टर भी हाथ में लिया था, जिसमें बीजेपी से उसके इस कदम के लिए माफी मांगने की मांग की गई थी। विपक्षी दल के पार्षदों ने मीटिंग हॉल में BJP के खिलाफ पोस्टर लहराए और स्कूल का नाम RSS के संस्थापक के नाम पर रखने के फैसले के लिए नगरपालिका और BJP के खिलाफ नारे लगाए।
यह भी पढ़ेंः 'फीस बढ़ाई, उत्पीड़न किया तो खैर नहीं,' CM रेखा का स्कूलों को निर्देश
BJP ने किया पलक्कड़ की स्ट्रीट का विरोध
विपक्षी दल के विरोध जताने पर BJP के पार्षदों ने भी विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया। BJP पार्षदों ने कहा कि वे पलक्कड़ में 'जिन्ना स्ट्रीट' नहीं चाहते हैं। BJP पार्षदों का कहना है कि 'जिन्ना स्ट्रीट' का नाम बदलकर 'कलिक्कारा स्ट्रीट' रखा जाए, यह इसका मूल नाम है। बीजेपी के एक पार्षद ने नगर पालिका के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'हमने पहले कभी इस मुद्दे को नहीं उठाया। चूंकि वे (एलडीएफ-यूडीएफ) नगर पालिका के फैसले (केंद्र का नाम हेडगेवार के नाम पर रखने) का विरोध कर रहे हैं, इसलिए हम अब यह मांग कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ेंः पुराने ट्वीट और पुलिस को 'ठुल्ला' कहने पर रेखा गुप्ता ने दे दिया जवाब
क्या है पूरा मामला?
नगरपालिका में बने कौशल विकास केंद्र का नाम RSS के संस्थापक हेडगेवार के नाम पर रखने के फैसले से विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। बाद में यह प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि BJP और विपक्षी दल के पार्षदों के बीच झड़प शुरू हो गई। पुलिस ने दखल देकर दोनों पक्षों को अलग किया और परिषद हॉल के बाहर ले गई। हालांकि इसके बाद भी प्रर्दशन खत्म नहीं हुआ, दोनों पक्षों ने हॉल के बाहर अपना प्रदर्शन जारी रखा।