उत्तर प्रदेश के जहानाबाद के पीलीभीत इलाके से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला ने अपने देवरों पर बार-बार बलात्कार करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। यह महिला एक बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) जवान की पत्नी है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद वह अपने ससुराल के गांव से बाहर एक अलग मकान में अपनी सास के साथ रहती थी। उसका पति बीएसएफ में तैनात है और अक्सर ड्यूटी पर बाहर रहता था। पीड़िता का आरोप है कि जब भी उसकी सास गांव जाती थी, उसके दोनों देवर उस मकान में घुस आते थे और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते थे। उन्होंने इस दौरान वीडियो भी बना लिया और फिर उसी वीडियो का डर दिखाकर उसे लगातार ब्लैकमेल करते रहे।
पति और पत्नी को जान से मारने की हुई कोशिश
महिला ने आगे बताया कि जब उसके पति छुट्टी में घर आए, तो देवरों ने वे वीडियो उसके पति को दिखा दिए। इसके बाद परिवार वालों ने उल्टा महिला और उसके पति के साथ मारपीट की और जान से मारने की भी कोशिश की। पीड़िता का आरोप है कि उसे गला दबाकर मारने की कोशिश की गई और परिवार वालों ने उस पर दबाव बनाने के लिए कई बार धमकियां भी दीं।
यह भी पढ़ें: जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद बवाल, अफसर का 'पैर तोड़ो' वाला वीडियो वायरल
इतना ही नहीं, आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। इस गंभीर मामले में महिला की शिकायत पर कुल सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें उसके सास-ससुर, दोनों देवर और अन्य शामिल हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
जहानाबाद थाने के प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी देवर हरिओम को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।