logo

ट्रेंडिंग:

130 बिल्डिंग टूटी, 198 सील, 2 महीनों मे UP सरकार की बड़ी कार्रवाई

यूपी में सरकार ने नेपाल सीमा से लगे सात जिलों में अवैध निर्माण को लेकर मुहिम चलाई जिसमें 100 से ज्यादा बिल्डिंग्स को ढहाया गया है।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को बताया कि उसने भारत-नेपाल सीमा के पास 130 अवैध निर्माणों को तोड़ा, 198 को सील किया और 223 को नोटिस जारी किया। यह कार्रवाई पिछले दो महीनों में और सात जिलों में की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कार्रवाई पीलीभीत, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर और महराजगंज में हो रही है। इनमें ईदगाह, मदरसे और मज़ार जैसे निर्माण शामिल हैं।

 

श्रावस्ती जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार द्विवेदी ने बताया, 'मुख्यमंत्री के आदेश पर भारत-नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में सरकारी और निजी जमीन पर बने अवैध मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों और मजारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।' श्रावस्ती में अब तक 149 अवैध निर्माण चिह्नित किए गए हैं। इनमें से सभी को नोटिस दिए गए, 140 को सील किया गया और 37 को तोड़ा गया। कार्रवाई अभी भी जारी है।

 

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने 'सबूत' दिखाकर कहा- वोट चोरी कर रहा चुनाव आयोग

कई जिलों में कार्रवाई  

- लखीमपुर खीरी: जिला मजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि 13 अवैध निर्माण चिह्नित किए गए। इनमें से 3 को तोड़ा गया, 10 को सील किया गया और 1 को नोटिस दिया गया।  

- महाराजगंज: 45 अवैध निर्माणों में से 24 को सील किया गया और 31 को तोड़ा गया।  

- सिद्धार्थनगर: 23 अवैध निर्माण चिह्नित किए गए, 2 को नोटिस दिए गए और 21 को तोड़ा गया।  

- बहराइच: 25 अवैध निर्माणों में से 5 को सील किया गया और 15 को तोड़ा गया।  

- पीलीभीत: 2 अवैध निर्माण चिह्नित किए गए और दोनों को तोड़ा गया।  

- बलरामपुर: 41 अवैध निर्माणों में से 1 को नोटिस दिया गया, 19 को सील किया गया और 21 को तोड़ा गया।

 

यह भी पढ़ें- 260 करोड़ का फ्रॉड, 11 जगहों पर ED का छापा; डिजिटल अरेस्ट से जुड़ा केस

सीएम ने दिए निर्देश  

पिछले 60 दिनों में, श्रावस्ती ने सीमा क्षेत्रों में अवैध निर्माणों के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्रवाई की, इसके बाद महाराजगंज और बलरामपुर का नंबर आता है। सरकार ने कहा कि यह अभियान अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए और तेज किया जाएगा।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap