उत्तराखंड के पौड़ी में रविवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। यहां सवारियों से भरी एक मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि, 22 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहां हुआ हादसा?
अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा पौड़ी गढ़वाल जिले श्रीनगर इलाके में हुआ। स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) के मुताबिक, ये दुर्घटना दहलचौरी के पास हुई, जहां बस नियंत्रण से बाहर हो गई और 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि बस में 28 यात्री सवार थे। बस पौडी से दहलचौरी जा रही थी। उन्होंने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान चलाने में मदद की और घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को श्रीनगर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
जांच के आदेश जारी
इस दुर्घटना के बाद पौड़ी के डीएम आशीष चौहान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हुए। उन्होंने इस दुर्घटना के कारणों की जांच करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है।