logo

ट्रेंडिंग:

होमवर्क के लिए डांटने पर 9वीं के छात्र ने टीचर को गोली मारी

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक स्कूली छात्र को टीचर ने होमवर्क को लेकर डांट क्या दिया 9वीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग ने टीचर को गोली मार दी।

Kashipur school firing

प्रतीकात्मक तस्वीर।

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक स्कूली छात्र को टीचर ने होमवर्क को लेकर डांट क्या दिया 9वीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग ने टीचर को गोली मार दी। मामला काशीपुर स्थित गुरु नानक स्कूल का है। यहां गगन सिंह नाम के टीचर ने मंगलवार को छात्र को होमवर्क ना करने पर डांटे लगा दी। इसपर छात्र ने एक दिन बाद बुधवार को गगन के कंधे में गोली मार दी।

 

कंधे में गोली लगने के बाद गगन सिंह को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि अब गगन की हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि गगन सिंह ने मंगलवार को होमवर्क पूरा न करने पर छात्र को डांटा था। डांट खाने के बाद छात्र भारी गुस्से से उबल रहा था। वह डांड का बदला लेना चाहता था।

 

यह भी पढ़ें: विधानसभा में 'नमस्ते सदा वत्सले' क्यों बोलने लगे DK शिवकुमार?

.315 बोर की देसी पिस्तौल से मारी गोली

पुलिस ने बताया कि अगले दिन वह .315 बोर की देसी पिस्तौल लेकर आया और अपने शिक्षक पर गोली चला दी। गोली चलने के बाद छात्रों और स्कूल के कर्मचारियों में दहशत फैल गई। गगन को गोली लगने के बाद पूरे स्कूल में अफरातफरी का माहौल हो गया। घायलवस्था में स्कूल मैंनेजमेंट ने गगन को अस्पताल पहुंचाया। इस बीच कई छात्र डर के मारे अपनी कक्षाओं से निकल कर भाग गए।

 

टीचर गगन सिंह का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा, 'गोली गगन के कंधे को छूकर निकल गई। वह खतरे से बाहर है लेकिन उसे मेडिकल निगरानी में रखा गया है।'

 

यह भी पढ़ें: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, हमलावर गिरफ्तार

गोली मारने के बाद छात्र फरार

गोली मारने के बाद छात्र स्कूल से फरार हो गया है। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में उसकी तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। काशीपुर के एसपी अभय सिंह ने बताया, 'हम मामले की विस्तार से जांच कर रहे हैं। आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा। हम यह भी जांच कर रहे हैं कि छात्र के पास बंदूक कैसे पहुंची और आखिर किस वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया।'

विरोध में स्कूल बंद

वहीं, इस गोलीबारी की घटना के बाद विरोध में उधम सिंह नगर एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल्स ने गुरुवार को स्कूल बंद रखने की घोषणा की। एसोसिएशन के एक सदस्य विजय गिरधर ने कहा, 'हम इस अपराध की निंदा करते हैं और पीड़ित के साथ एकजुटता से खड़े हैं। हम आरोपी और उसे अवैध बंदूक मुहैया कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।'

 

Related Topic:#Uttarakhand News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap