उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में खानपुर विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग किए जाने की घटना सामने आई है। उमेश कुमार निर्दलीय विधायक है। खबर के मुताबिक उनके ऑफिस पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं।
फायरिंग का पूरा आरोप पूर्व विधायक पर लग रहा है। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय के सामने उस वक्त लगभग फिल्मी माहौल बन गया जब तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की।
गोलियों की आवाज़ इतनी ज्यादा थी कि पूरे इलाके में इस घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
किस पर है आरोप
मामले में खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के ऊपर आरोप लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि पिछले दो दिनों से दोनों विधायकों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी थी।
घटना के बाद विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए हैं।
बताया जाता है कि खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच किसी बात को लेकर शनिवार को विवाद हो गया था। इसके बाद उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन कार्यालय पहुंचे थे जिसके बाद जमकर हंगामा हो गया था।
खबरों के मुताबिक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें सामने आने के लिए ललकारा था। अब कहा जा रहा है कि इसके बाद चैंपियन ने उनके ऑफिस पर धावा बोल दिया था।