logo

ट्रेंडिंग:

'मियांवाला' का नाम 'रामजीवाला' करने का राजपूत क्यों कर रहे विरोध?

उत्तराखंड में 'मियांवाला' का नाम बदलकर 'रामजीवाला' करने पर राजपूत नाराज हो गए हैं। उनका कहना है कि मियां का मुस्लिम समुदाय से कोई ताल्लुक नहीं है।

miyanwala

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: Social Media)

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार के एक फैसले पर नया बखेड़ा हो गया है। धामी सरकार ने हाल ही में 17 जगहों के नाम बदले थे। इनमें 'मियांवाला' का नाम बदलकर 'रामजीवाला' कर दिया था। इसी जगह का नाम बदलने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है।


स्थानीय लोगों का दावा है कि मियांवाला शब्द 'मियां' से निकला है। यह एक राजपूत उपाधि है और इसका मुस्लिम समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है। इसे लेकर स्थानीयों ने कलेक्टर को एक चिट्ठी भी लिखी है।

 

यह भी पढ़ें-- 12 घंटे बहस, 288 वोट से पास; वक्फ बिल पर अब आगे की राह क्या?

मियांवाला का नाम बदलने पर आपत्ति क्या?

मियांवाला का नाम बदले जाने पर स्थानीयों ने आपत्ति जताई है। मियांवाला को अक्सर मुस्लिम के 'मियां' से जोड़ लिया जाता है। हालांकि, स्थानीयों का दावा है कि यह राजपूत उपाधि है। स्थानीय लोग इसे रांगड़ राजपूतों से जुड़ी गढ़वाल की मियां जाति के लोगों के कारण पड़ा नाम बता रहे हैं।


कलेक्टर को लिखी चिट्ठी में स्थानीयों ने दावा करते हुए लिखा है, 'मियांवाला का अस्तित्व देहरा के संस्थापक गुरु राम राय के आने से पहले से भी रहा है। तब यह क्षेत्र गढ़वाल राज्य का हिस्सा हुआ करता था और यहां मुस्लिमों का कोई प्रभाव नहीं था।' 


इस चिट्ठी में आगे लिखा है, 'राजा फतेहशाह के पोते प्रदीप शाह ने शासन संभालने पर गुरु राम राय को 4 और गांव तोहफे में दिए थे, जिनमें से एक मियांवाला भी था। प्रदीप शाह ने 1717 से 1772 तक शासन किया था।' स्थानीय लोगों ने इसके लिए जीआरसी विलियम्स की 1874 में आई किताब 'मेमोयोर ऑफ देहरादून' और एचटी वॉल्टन की 1990 की किताब 'देहरादून गजेटियर' का हवाला देते हुए कहा है कि इन किताबों में भी मियांवाला का जिक्र मिलता है।


दावा है कि इस जगह का नाम 'मियांवाला' इसलिए पड़ा था, क्योंकि यहां मियां राजपूत रहते थे। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से इस जगह का नाम न बदलने की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें-- पुरानी मस्जिदों का क्या होगा? वक्फ बिल पर विवाद क्यों? समझिए

 

क्या है मामला?

उत्तराखंड सरकार ने 17 जगहों के नाम बदलने का आदेश जारी किया था। पहले नाम इस्लामिक थे, जिन्हें बदलकर हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर कर दिया गया था। मसलन, औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर कर दिया गया है।


धामी सरकार के आदेश के मुताबिक, हरिद्वार में 10 जगहों के नाम बदले गए थे। इसके अलावा, देहरादून में 4, नैनीताल में 2 और उधम सिंह नगर जिले में 1 जगह का नाम बदला गया था। मियांवाला देहरादून में पड़ता है। अब इसका नाम बदलकर रामजीवाला कर दिया गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap