logo

ट्रेंडिंग:

ईद पर वक्फ बोर्ड बांटेगा 'मोदी-धामी किट', जानिए इसमें क्या-क्या होगा?

उत्तराखंड में ईद के मौके पर गरीबों को 'मोदी-धामी किट' बांटी जाएगी। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने इसका ऐलान किया है। जानते हैं इस किट में क्या-क्या होगा?

eid

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

ईद आने वाली है और इसे लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। वक्फ बोर्ड ने ईद के मौके पर गरीबों को 'मोदी-धामी' किट बांटने का ऐलान किया है। यह किट मुस्लिम समुदाय के गरीबों और जरूरतमंदों को बांटी जाएंगी। 


वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने बताया कि इस किट को गरीबों के लिए वक्फ बोर्ड ने तैयार किया है और इसका लाभ गरीबों को मिलना चाहिए। इसे लेकर वक्फ बोर्ड ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें अथॉरिटी से कहा गया है कि वे गरीबों तक इस किट को जरूर बांटें और जरूरतमंदों को कपड़े भी दें।

 

यह भी पढ़ें-- रूस से यूक्रेन तक, PM के विदेश दौरों पर कितना खर्च होता है?

गरीबों-अनाथों-विधवाओं को बंटेगी किट

वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने बताया, 'गुरुवार को हुई उत्तरखंड वक्फ बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि वक्फ बोर्ड गरीबों के लिए है और इसका लाभ गरीबों को मिलना चाहिए। महीनों से भूखे-प्यासे रह रहे गरीबों, अनाथों और विधवाओं के चेहरे पर खुशी लाने के लिए हम उन्हें 'ईद किट' देंगे, जिसका नाम हमने 'मोदी-धामी' किट रखा है।'

 


उन्होंने बताया कि इसे लेकर सभी मैनेजमेंट कमेटी को एक एडवाइजरी भी जारी की गई है, ताकि सभी जरूरतमंदों को ईद किट और अच्छे कपड़े मिल सकें और वे अच्छे से ईद मना सकें।

 

यह भी पढ़ें: ईद-उल-फितर में क्या है फितर का मतलब? यहां जानिए

क्या-क्या होगा इस किट में?

इस ईद किट में जरूरत की सारी चीजें होंगी। शादाब शम्स ने बताया, 'इस किट में दो किलो दूध, दो किलो चावल, एक किलो शक्कर, एक पैकेट सेवई और ड्राई फ्रूट्स होंगे, ताकि लोग घर पर शीर बना सकें। यह मोदी-धामी की तरफ से ईदम मुबारक है।' 


उन्होंने कहा कि अब हमारे पास मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ अच्छा करने का मौका है।

 

यह भी पढ़ें-- ईद से एक रात पहले क्यों किया जाता है शब-ए-जायजा? जानें कुछ खास बातें

31 मार्च को मनाई ईद

रमजान का पाक महीना 2 मार्च को शुरू होगा। इस दौरान 30 दिन तक मुस्लिम समुदाय रोजा रखते हैं। 30 दिन बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है। इस बार 31 मार्च को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap