सोमवार को यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग में हुए भूस्खलन में कई लोग चपेट में आ गए, जिसके बाद बचाव अभियान जारी है। यमुनोत्री धाम के नौकैंची के पास पहाड़ से गिरे मलबे में देर शाम तक 3 लोगों के शव निकाले गए थे और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया था। इसके बाद करीब रात नौ बजे तक तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल रास्ते पर नौकैंची के पास अचानक गिरे बोल्डर व मलबे में अभी दो और लोगों के दबे हुए हैं। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ, एनदीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: कथावाचक के ब्राह्मण न होने पर पीटा, इटावा में क्यों हुआ हंगामा?
दो लोगों के शव हुए थे बरामद
मुंबई से आए एक श्रद्धालु, रसिक भाई को मलबे से जख्मी हालत में निकाला गया और जानकीचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उनकी हालत अब स्थिर है। रसिक ने जानकारी दी कि उनके साथ एक बच्ची और एक अन्य युवक भी थे, जो हादसे के बाद से लापता थे। देर रात रेस्क्यू टीम को एक लड़की और एक अनजान व्यक्ति का शव मिला। मृतकों की पहचान 47 साल के हरिशंकर और नौ साल की ख्याति के तौर पर हुई है।
घटना के बाद जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल यात्रा को रेस्क्यू ऑपरेशन की वजह से कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। वहीं प्रशासन ने वैकल्पिक रास्ते पर आवाजाही शुरू करने का फैसला लिया है।
बद्रीनाथ राजमार्ग पर कार आ गिरी चट्टानें
दूसरी घटना सोमवार को ही सुबह चमोली जिले के बद्रीनाथ राजमार्ग पर हुई। पातालगंगा सुरंग के पास चलती कार पर ऊपर से चट्टानें गिर गईं। कार में हरियाणा के फतेहाबाद से लौट रहा एक परिवार सवार था। इस हादसे में 36 वर्षीय महिला शिल्पा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति अंकित लाल और 10 साल की बेटी ख्वाहिश घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: 'मेरे दुश्मन हर तरफ हैं, सुरक्षा चाहिए', तेज प्रताप का इशारा किधर है?
22 से 26 जून तक भारी बारिश का अलर्ट
IMD रिपोर्ट में यह बताया गया है कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में 22 से 26 जून तक तेज बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन की और भी घटनाएं होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में SDRF अधिकारी ने बताया कि इन इलाकों में हाल के दिनों में पत्थर गिरने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए यात्रियों को अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है।