राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। शादी के बाद हनीमून पर मेघालय गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या कथित तौर पर उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही करवा दी थी। केस में अभी भी जांच चल रही है और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी जेल में हैं। इस बीच राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने गुरुवार को दावा किया है कि हो सकता है राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी ने चुपके से अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली हो। इस दावे का आधार सोनम रघुवंशी के पास से पुलिस को मिले दो मंगलसूत्र हैं।
इंदौर के राजा रघुवंशी हनीमून पर मेघालय गए थे और इस दौरान 23 मई को वह लापता हो गए। 10 दिन बाद 2 जून को उनकी लाश एक गहरी खाई में मिली। इस हत्या का शक सोनम और उनके कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा पर गया। राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने कहा कि सोनम के पास से पुलिस को दो मंगलसूत्र मिले हैं। उन्होंने कहा कि राजा की हत्या के बाद सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली होगी।
यह भी पढ़ेंः राजा रघुवंशी केस: संजय वर्मा कौन है, जिसे सोनम ने 100 बार कॉल किया?
राजा के भाई ने क्या बोला?
राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन ने इस केस को लेकर दावा किया कि सोनम के सामान की तलाशी में दो मंगलसूत्र मिले थे। इनमें से एक मंगलसूत्र शादी के दौरान उनके परिवार की ओर से दिया गया था लेकिन दूसरे मंगलसूत्र की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आशंका जताई कि सोनम ने राजा की हत्या के बाद दूसरी शादी कर ली होगी। दूसरा मंगलसूत्र सोनम और राज कुशवाहा की शादी का सबूत हो सकता है। विपिन ने यह भी कहा कि वह अपने भाई को न्याय दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा, 'अगर इसके लिए हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़े तो हम जाएंगे।'
सोनम के भाई पर क्या बोले विपिन?
राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने सोनम के भाई गोविंद की भूमिका पर भी सवाल उठाए। विपिन ने कहा , 'गोविंद ने मीडिया से कहा कि वह अपनी बहन से मिलना चाहता है वह सोनम से मिल सकता है और उसे बचाने के लिए वकील भी लगा सकता है। अगर वह यह सब करना चाहता है तो वह अपनी बहन की गिरफ्तारी के बाद हमारे घर क्यों आया और हमारे परिवार की भावनाओं से क्यों खेला? सोनम और उसका परिवार हमें लगातार धोखा दे रहा है।'
विपिन ने आगे कहा कि गोविंद पहले घर आकर कह चुका है कि सोनम गुनहगार है और उनका उससे कोई संबंध नहीं है लेकिन अब वह अपनी बहन को बचाने की कोशिश कर रहा है। विपिन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर सोनम का परिवार उसे गुनहगार मान ले तो हम उसका पिंडदान करने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ेंः '8 दिन में कुछ नहीं बताया तो...', राजा के भाई की पुलिस से बड़ी डिमांड
पुलिस ने अब तक कई लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम के अलावा उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या के सबूत मिटाने के आरोप में पुलिस ने रियल एस्टेट कारोबारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मेघालय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना के बाद मेघालय में बाहर से आने वाले सैलानियों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने कई कदम उठाए हैं। अधिकारियों ने कहा कि ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में जाने के लिए अब सैलानियों को रजिस्टर्ड गाइड को लेकर जाना जरूरी कर दिया गया है।