पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले से एकभयावह और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बसंती इलाके के भरतगढ़ में एक युवक ने अपनी भाभी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपित देवर ने तेज धारदार हथियार से भाभी का सिर काट दिया। इस भयावह घटना के बाद आरोपी हाथ में कटा हुआ सिर थामे और दूसरे हाथ में हथियार लहराते हुए सड़क पर भटकता रहा, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए।कटा सिर लेकर आरोपी देवर मंदिर के पास रुका और वहां हथियार लहराने लगा, फिर वह अपने खौफनाक अंदाज में फिर से सड़क पर घूमने लगा। इसको देखकर आसपास मौजूद लोग डर के मारे सहमे हुए थे। इस कातिलाना घटना ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कटा सिर लेकर सड़क पर घूमता रहा देवर
अपनी भाभी के कटे सिर को हाथ में लेकर सड़क पर घूमता युवक खुद थाने की ओर जा रहा था। आरोपी का नाम बिमल मंडल बताया जा रहा है। शनिवार सुबह हुई इस खौफनाक हत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। घटना की सूचना मिलते ही बासंती थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बिमल मंडल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि पारिवारिक कलह और विवाद के चलते ही आरोपी ने अपनी भाभी की हत्या की है।
यह भी पढ़ें; अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, हेट स्पीच केस में कोर्ट ने दोषी ठहराया
गुस्से में था बिमल मंडल
पुलिस के अनुसार, घर में हुए विवाद के बाद बिमल मंडल गुस्से में था और इसी गुस्से में उसने यह भयानक वारदात को अंजाम दिया। राहगीरों की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, तब बिमल ने बताया कि वह हथियार और भाभी का सिर लेकर खुद थाने जा रहा था। पुलिस अब आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है ताकि पूरी घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का क्रूर मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: अब महाराष्ट्र में प्लंबर कहे जाएंगे 'जल इंजीनियर', क्या है वजह?
पिछले साल भी हुई थी ऐसी ही घटना
पिछले साल फरवरी में हुए एक और ऐसे ही मामले में, पश्चिम बंगाल के पूर्बा मेदिनीपुर जिले में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर घूमते देखा गया था। वह एक हाथ में उसका सिर और दूसरे हाथ में दरांती लेकर बस स्टॉप पर घूमता रहा। जब भीड़ उसके इर्द-गिर्द जमा हो गई, तो उसने धमकी भरे बयान भी दिए। 40 वर्षीय व्यक्ति पर पारिवारिक मुद्दे पर अपनी पत्नी का सिर काटने का आरोप था।