logo

ट्रेंडिंग:

मनीषा केस: लॉरेंस गैंग ने दी धमकी तो क्या बोले हरियाणा के DGP?

भिवानी के मनीषा केस में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि एक दुकान से कीटनाशक खरीदने के साक्ष्य मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी मनीषा को बाजार से गुजरते देखा गया है।

DGP Shatrughan Kapoor.

डीजीपी शत्रुजीत कपूर। (Photo Credit: Social Media)

हरियाणा के भिवानी जिले के बहुचर्चित मनीषा केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री हो गई है। गोल्डी ढिल्लों के नाम से सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट किया गया। इसमें लिखा है कि अगर हरियाणा पुलिस ने इंसाफ नहीं दिया तो उनका गैंग हत्यारे को सजा देगा। अब पूरे मामले में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। जब उनसे लॉरेंस लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं गैंगस्टरों का नाम नहीं लेता हूं। मीडिया से भी इन लोगों को बढ़ावा न देने की अपील करता हूं।

 

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने भिवानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि मनीषा केस की जांच अब सीबीआई करेगी। विपक्ष ने हरियाणा में बढ़ते अपराध का आरोप लगाया। इस पर डीजीपी ने पिछले दो साल के आंकड़े सामने रखे और बताया कि हर साल अपराध में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नशे के खिलाफ उन्होंने हरियाणा पुलिस के काम की तारीफ की और कहा कि नशा तस्करों की धरपकड़ तेज है। प्रदेश को नशा मुक्त कराया जाएगा। पुलिस अच्छा काम कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: गगनयान मिशन में हमारी जानकारी काम आएगी, बोले शुभांशु शुक्ला

सबसे पहले एक लड़के ने देखा था शव: डीजीपी

डीजीपी ने बताया, 'मनीषा के शव को सबसे पहले एक लड़के ने देखा था। खेत मालिक ने इस लड़के को काम पर रखा था। उस वक्त शव को लावारिस कुत्तों के झुंड नोंच रहे थे। मनीषा ने ड्राइवर को फोन करके कहा था कि वह अभी घर नहीं जाएगी। इसके बाद एक कीटनाशक की दुकान से कीटनाशक खरीदने के सबूत मिले हैं। दुकानदार का बयान भी दर्ज किया गया है। बाजार से गुजरते मनीषा के सीसीटीवी साक्ष्य भी हैं।'

मनीषा के बैग में मिला था पत्र

जब डीजीपी से पूछा गया कि कीटनाशक पीए व्यक्ति के शव को कुत्ते नहीं नोचते हैं तो इस पर उन्होंने कहा, 'जहर पहले शरीर के अंदरूनी भागों में फैलता है। इसके बाद खाल और शरीर के ऊपरी हिस्सों में पहुंचता है।' डीजीपी ने यह भी बताया कि मनीषा के बैग में पत्र मिला था। मगर बेटी की निजता और बैगर जांच के इसे सार्वजनिक नहीं किया। सुसाइड नोट को गलत-सही सिद्ध करने में समय लगा।

मेडिकल रिपोर्ट के बाद CBI को सौंपा जाएगा केस

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि मामले को सीबीआई को सौंपा जा रहा है। केस सौंपने की औपचारिकताएं पूरा करने का काम चल रहा है। मनीषा केस में अभी काफी मेडिकल रिपोर्ट के रिजल्ट आना है। रिपोर्ट आने के बाद केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की निष्ठा पर कोई प्रश्नचिह्न नहीं है। परिजनों की मांग के आधार पर ही केस सीबीआई को सौंपा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक का इस्तीफा, आखिर 2 महिलाओं ने ऐसे क्या आरोप लगा दिए?

यूट्यूबरों पर एक्शन लेगी हरियाणा पुलिस

हरियाणा पुलिस गलत तरीके से लोगों को प्रभावित करने वाले यूट्यूबरों के खिलाफ एक्शन लेगी। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि खुद को फेमस करने की खातिर गलत तरीके से लोगों को प्रभावित करने वाले यूट्यूबर का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इन लोगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। कई सारे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर पुलिस ने एक्शन भी लिया है।

 

Related Topic:#haryana news#Haryana

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap