logo

ट्रेंडिंग:

घर पर चलता रहा बुलडोजर, इधर लगाते रहे सपाटे, कौन हैं राहुल ढंडलानिया?

फिटनेस इंफ्लुएंसर राहुल ढंडलानिया इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने अपनी एक वीडियो में दिखाया कि उनका बना-बनाया घर विवाद की वजह से तोड़ा जा रहा है।

rahul dhandlaniya

rahul dhandlaniya

हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले फिटनेस इंफ्लुएंसर राहुल ढंडलानिया इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में हैं। इसकी वजह है उनका अनोखा फिटनेस कारनामा और उससे जुड़ी वायरल कहानी। जहां एक ओर उनके घर पर बुलडोजर चलने की खबरें सामने आईं, वहीं दूसरी ओर राहुल मैदान में ‘सपाटे’ लगाते नजर आए। राहुल ने एक फिटनेस रिकॉर्ड बनाने के दौरान लगातार हजारों बार सपाटे लगाए थे, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।


देसी अंदाज और अनोखे वर्कआउट स्टाइल के लिए मशहूर राहुल ढंडलानिया को लोग अब ‘देसी फिटनेस आइकन’ के तौर पर पहचानने लगे हैं। गांव के साधारण माहौल से निकलकर उन्होंने देशभर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है। उनका कहना है कि उन्होंने बिना किसी आधुनिक जिम और सप्लीमेंट्स के सिर्फ देसी खानपान और नियमित मेहनत से अपनी फिटनेस यात्रा शुरू की। राहुल का घर तोड़ा जा रहा है, जिसको लेकर उन्होंने अपने एक ब्लॉग बताया कि उनका घर परिवार के आपसी जमीनी विवाद की वजह से तोड़ा जा रहा है। राहुल ढंडलानिया ने अपने ब्लॉग में कहा कि भाईचारे की वजह से उनका घर टूट रहा है, यह उनकी खुद की गलती है, इसमें किसी और की कोई गलती नहीं है। 

 

यह भी पढ़ें: बिहार में नहीं बनी बात, पहले चरण की 5 सीटों पर आमने-सामने हैं महागठबंधन के साथी

कौन हैं राहुल ढंडलानिया?

  • राहुल ढंडलानिया का असली नाम राहुल अहलावत बताया जाता है। 
  • वह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। 
  • सोशल मीडिया पर फिटनेस इंफ्लुएंसर, यूट्यूबर और व्लॉगर के रूप में मशहूर हैं। 
  • उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें बताया गया है कि उन्होंने 5005 सपाटे (पैरों पर मार्च या कुछ किस्म का फिटनेस चैलेंज) किया। 

यह भी पढ़ें: 'सीट गंवानी पड़ेगी, मेरा समर्थन करें', ऋतु जायसवाल ने तेजस्वी को लिखी चिट्ठी

उनकी विशेषता क्या है?

  • फिटनेस, देसी वर्कआउट और गांव में रहकर वहीं के सोशल-मीडिया कंटेंट बनाते हैं। 
  • राहुल दावा करते हैं कि उन्होंने बिना सप्लीमेंट्स के, देसी खान-पान (दूध, घी, चूरमा) से अपने शरीर को तैयार किया है। 
  • राहुल के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब चैनल पर भी भारी व्यूज-संख्या मौजूद है। 

क्यों चर्चा में आए?

उनका नाम हाल-फिलहाल इसलिए चर्चा में है क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके जरिए किये गए फिटनेस चैलेंज, गांव की स्थिति से उठकर मशहूरी और अपनी फिटनेस जर्नी को खुलेआम साझा करना चर्चा का विषय बना है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap