बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को छापा मारा है। यह छापेमारी राष्ट्रपति से सम्मानित हो चुकी मुखिया बबीता देवी के घर पर की गई है। बबीता देवी मजुफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में आने वाली बिशनपुर वघनगरी पंचायत की मुखिया हैं। सुबह 6 बजे पहुंची ईडी की टीम बैंक खातों, बैंक से जुड़े दस्तावेजों, अन्य दस्तावेजों और वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है। बबीता देवी के पति बबलू मिश्रा और उनके भाई के खिलाफ शराब तस्करी के आरोप हैं और कई केस पहले ही दर्ज हैं।
बताया गया कि सुबह 6 बजे के आसपास ईडी की टीम लगभग 20 सदस्यों के साथ बबीता देवी के घर पहुंच गई। आरोप है कि बबीता देवी के पति और उनके परिवार ने शराब तस्करी जैसे कामों से अवैध संपत्ति जुटाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी को शक है कि सरकारी फंड का दुरुपयोग करके शराब का धंधा किया जा रहा है। सुबह ईडी की छापेमारी शुरू होने के बाद से ही किसी भी बाहरी व्यक्ति को बबीता देवी के घर में नहीं जाने दिया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल भी वहां पर तैनात है।
यह भी पढ़ें- शरीर पर लिखवाए 559 शहीदों के नाम, हाथ से लेकर पीठ तक बनवाए 636 टैटू
क्यों सम्मानित हुई थीं बबीता कुमारी?
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय बबीता कुमार ने गोबर के दीए बनाकर दिए थे। विष्णुपुर बघनगरी पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने और बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए उन्हें राष्ट्रपति ने सम्मानित किया था।
यह भी पढ़ें- लेडी हार्डिंग के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने शुरू की हड़ताल, जानें पूरा विवाद
बता दें कि उनके पति बबलू मिश्रा और बबलू मिश्रा के भाई इस क्षेत्र में शराब तस्करी की वजह से जाने जाते हैं। उन पर कई केस भी चल रहे हैं। आरोप है कि इन लोगों ने शराब के कारोबार से पिछले कुछ सालों में खूब पैसा बनाया है और इन्हीं पैसों से आलीशन घर भी बनाया है। फिलहाल, इस छापेमारी पर ईडी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।