logo

ट्रेंडिंग:

राष्ट्रपति से सम्मानित मुखिया बबीता देवी के घर ED ने छापा क्यों मारा?

कभी राष्ट्रपति से सम्मानित हो चुकीं मुखिया बबीता देवी के घर ईडी ने छापा मारा है। उनके पति और देवर पर शराब तस्करी के आरोप हैं।

babita devi family

बबीता देवी के घर से सदस्य, Photo Credit: Social Media

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को छापा मारा है। यह छापेमारी राष्ट्रपति से सम्मानित हो चुकी मुखिया बबीता देवी के घर पर की गई है। बबीता देवी मजुफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में आने वाली बिशनपुर वघनगरी पंचायत की मुखिया हैं। सुबह 6 बजे पहुंची ईडी की टीम बैंक खातों, बैंक से जुड़े दस्तावेजों, अन्य दस्तावेजों और वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है। बबीता देवी के पति बबलू मिश्रा और उनके भाई के खिलाफ शराब तस्करी के आरोप हैं और कई केस पहले ही दर्ज हैं।

 

बताया गया कि सुबह 6 बजे के आसपास ईडी की टीम लगभग 20 सदस्यों के साथ बबीता देवी के घर पहुंच गई। आरोप है कि बबीता देवी के पति और उनके परिवार ने शराब तस्करी जैसे कामों से अवैध संपत्ति जुटाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी को शक है कि सरकारी फंड का दुरुपयोग करके शराब का धंधा किया जा रहा है। सुबह ईडी की छापेमारी शुरू होने के बाद से ही किसी भी बाहरी व्यक्ति को बबीता देवी के घर में नहीं जाने दिया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल भी वहां पर तैनात है।

 

यह भी पढ़ें- शरीर पर लिखवाए 559 शहीदों के नाम, हाथ से लेकर पीठ तक बनवाए 636 टैटू

क्यों सम्मानित हुई थीं बबीता कुमारी?

 

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय बबीता कुमार ने गोबर के दीए बनाकर दिए थे। विष्णुपुर बघनगरी पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने और बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए उन्हें राष्ट्रपति ने सम्मानित किया था।

 

यह भी पढ़ें- लेडी हार्डिंग के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने शुरू की हड़ताल, जानें पूरा विवाद

 

बता दें कि उनके पति बबलू मिश्रा और बबलू मिश्रा के भाई इस क्षेत्र में शराब तस्करी की वजह से जाने जाते हैं। उन पर कई केस भी चल रहे हैं। आरोप है कि इन लोगों ने शराब के कारोबार से पिछले कुछ सालों में खूब पैसा बनाया है और इन्हीं पैसों से आलीशन घर भी बनाया है। फिलहाल, इस छापेमारी पर ईडी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap