उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक और जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। भानवी ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि राजा भैया के पास हथियारों का जखीरा है और इसे लेकर उन्होंने PMO को चिट्ठी भी लिखी थी। इसके बाद राजा भैया के करीबी माने जाने वाले MLC अक्षय प्रताप ने भानवी सिंह को पागल बताया था। अब भानवी सिंह ने ऑडियो-वीडियो जारी कर फिर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने मांग की है कि अगर यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है तो सीबीआई से जांच करवा ली जाए।
भानवी सिंह ने कहा कि सालों तक चुप रहकर परिवार की इज्जत बचाने की कोशिश की और बहुत अन्याय और उत्पीड़न सहा। पर अक्षय प्रताप ने मुझे 'पागल' कहा और मुझे मजबूर कर दिया कि सच्चाई सबके सामने रखूं। उन्होंने कहा कि 'मैं इस व्यक्ति की नीचता का कोई जवाब नहीं देना चाहती लेकिन मीडिया के लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं, इसलिए अब कुछ बोलना और कहना जरूरी है।'
भानवी सिंह ने X पर एक ऑडियो जारी किया है। साथ ही एक तस्वीर भी साझा की है। इसमें हथियारों का जखीरा दिख रहा है। भानवी ने कुछ दिन पहले ही आरोप लगाया था कि राजा भैया के पास अवैध और खतरनाक विदेशी हथियार हैं और इसे लेकर उन्होंने PMO को चिट्ठी लिखी थी। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी जांच के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें-- 'राजा भैया के पास हथियारों का जखीरा', भानवी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
अब भानवी सिंह ने क्या आरोप लगाया?
भानवी सिंह ने X पर एक लंबी पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होंने अक्षय प्रताप पर आरोप लगाया है कि उनकी अवैध हथियारों में भूमिका है। उन्होंने अक्षय प्रताप पर एक महिला पत्रकार के साथ रिश्ता छुपाने का आरोप भी लगाया है।
उन्होंने कहा, 'मैं इस व्यक्ति की नीचता का कोई जवाब नहीं देना चाहती थी लेकिन बार-बार मीडिया के लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं। अब कुछ बोलना और कहना जरूरी है। मैं केवल जांच एजेंसियों से निष्पक्ष जांच चाहती हूं। सबूत मैंने दिए हैं जो अपने आप प्रमाण देते हैं।'
उन्होंने कहा कि जो सबूत उन्होंने दिए हैं, उनकी फोरेंसिक जांच करा ली जाए। उन्होंने कहा, ' यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं हो तो सीबीआई जांच करा लें। हिम्मत हो तो खुद अक्षय प्रताप यह मांग करें कि पूरे मामले की सीबीआई जांच हो। जिससे यह साबित हो जाए कि सच क्या है?' उन्होंन कहा कि जिसे वह पागलपन कह रहे हैं, वह अधिकारों, सत्य और न्याय के लिए जरूरी है।
भानवी सिंह ने कहा कि 'मैं अपनी बेटियों के साथ दिल्ली के जिस घर में रहती हूं वहां की जानकारी अक्षय प्रताप जानबूझकर मीडिया में दे रहे हैं। हो सकता है वह अपने अपराधी गुर्गों को यहां भेजकर कोई आपराधिक घटना कराना चाहते हों। इसलिए मेरी और मेरे साथ रह रहे बच्चों को सुरक्षा दी जाए।'
यह भी पढ़ें-- 67 का प्रेमी, 69 की मंगेतर और सुपारी, लुधियाना NRI मर्डर केस है क्या?
भानवी सिंह ने की ये मांगें
भानवी सिंह ने आगे लिखा, 'अब इन्होंने जब मुझे मजबूर ही किया है तो कुछ और सबूत यहां प्रस्तुत कर रही हूं जो सार्वजनिक तौर पर इनके चरित्र, आपराधिक प्रवृत्ति और कानून का कोई डर नहीं होने का प्रमाण अपने आप देंगे। अब न्याय के लिए जांच एजेंसियों को काम करना है।'
अपनी पोस्ट में भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है।
उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की सीबीआई और फोरेंसिक जांच की जाए। इसके साथ ही उन्होंने परिवार को सुरक्षा देने की मांग भी की। भवानी ने अपनी पोस्ट में सबसे आखिरी में लिखा कि 'यह तो सबूतों की केवल एक छोटी सी झलक मात्र है।'