logo

ट्रेंडिंग:

15 साल से मामा से था अफेयर, शादी किसी और से हुई तो पति को मरवा डाला

बिहार के औरंगाबाद में शादी के 45 दिन बाद ही एक पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस के अनुसार महिला का अपने मामा के साथ अफेयर चल रहा था।

crime

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: FreePik

हाल ही में मेघालय में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की उनकी पत्नी सोनम ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी। अब इसी के जैसा एक मामला बिहार के औरंगाबाद जिले से सामने आया है, जहां शादी के कुछ ही दिन बाद पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी। आरोप है कि महिला का अपने मामा के साथ अफेयर चल रहा था। शादी के बाद महिला ने अपने मामा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और शादी के 45 दिन बाद ही अपने पति को मरवा दिया। अब पुलिस ने इस मामले में लड़की और इस हत्या में साथ देने वाले दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

यह मामला बिहार के औरंगाबाद जिले में नवीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव का है। इस गांव के प्रियांशु सिंह जब 24 जून 2025 को वाराणसी से वापस घर लौट रहे तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रियांशु जब नवीनगर रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे उस वक्त घात लगाकर बैठे हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना से कुछ ही दिन पहले प्रियांशु की शादी हुई थी। यह मामला सुपारी किलिंग का लग रहा था लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो सच सामने आया। शुरुआती जांच में मिले सबूतों के आधार पर इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी गुंजा सिंह के अलावा जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का कमाल, 50 बच्चों को पढ़ाया, NEET/JEE में 44 पास हो गए

पत्नी हत्या की दोषी?

इस हत्या के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को प्रियांशु की पत्नी पर शक हुआ। औरंगाबाद के SP अम्बरीश राहुल ने बताया कि गुंजा का अपने मामा, 52 साल के जीवन सिंह के साथ पिछले 15 सालों से अफेयर चल रहा था। पुलिस ने बताया, 'पुलिस पूछताछ में गुंजा ने बताया कि उनकी शादी 45 दिन पहले ही हुई थी। पिछले 15 सालों से उसके मामा के साथ अफेयर चल रहा था और उनके मामा बार-बार उनकी रिश्ता तुड़वा देते थे। इस बार गुंजा के पिता ने प्रियांशु सिंह से शादी करवा दी। शादी के बाद मामा के साथ मिलकर उसने हत्या की साजिश रची और प्रियांशु के लौटने की जानकारी अपने मामा को दी। मामा ने शूटरों को सुपारी देकर प्रियांशु को मरवा दिया।'

राजा रघुवंशी हत्याकांड से प्रभावित थी!

पुलिस ने कहा कि गुंजा और उसके मामा ने प्रियांशु की हत्या की पूरी साजिश तैयार की। वह मेघालय में राजा रघुवंशी के हत्याकांड से प्रभावित थी और उन्होंने उसी केस की तर्ज पर प्रियांशु को अपने रास्ते से हटाने का मन बना लिया। जीवन सिंह ने झारखंड के गढ़वा जिले के रहने वाले जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को साथ मिलाया। फर्जी सिम कार्ड से लेकर आने-जाने की प्लानिंग तक, सब कुछ पहले से तय था।

 

24 जून की रात जब प्रियांशु वाराणसी से लौट रहे थे, तो उन्होंने अपनी पत्नी गुंजा को अपनी लोकेशन बताई। गुंजा ने यह जानकारी अपने मामा के जरिए हत्यारों तक पहुंचा दी। रास्ते में ही घात लगाकर बैठे हमलावरों ने प्रियांशु पर हमला किया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्रः बैन है फिर भी चल रही बाइक टैक्सी, मंत्री ने खोल दी पोल

मामा की तलाश जारी

पुलिस ने बुधवार शाम को गुंजा को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उन्होंने हत्या की साजिश की बात कबूल कर ली है। इस वारदात में साथ देने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गुंजा के मामा जीवन सिंह इस घटना के बाद से फरार चल रहे हैं और उनको पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने गुंजा के फोन को जब्त कर लिया है और इस केस में फोन रिकॉर्ड सबसे बड़ा सबूत बन सकते हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap