केरल की एक महिला ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह में अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में अब केरल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने यह FIR पीड़िता की मां की शिकायत पर दर्ज की है। केरल की कुंद्रा पुलिस ने जो FIR दर्ज की है उसके मुताबिक, 32 साल की विपंजिका मणि ने 8 जुलाई को शारजाह के अल नहदा में अपनी बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि विपंजिका को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
इस मामले में पुलिस ने विपंजिका के पति नितीश को पहला आरोपी, उनकी बहन नीतू को दूसरा आरोपी और उनके पिता को तीसरा आरोपी बनाया है। विपंजिका की मां ने शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी को यह कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था कि उसकी शादी में कम दहेज दिया गया है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 108 और दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की धारा 3, 4 के तहत दर्ज किया गया है
यह भी पढ़ें-- अपील खारिज, तारीख तय; 'आखिरी रास्ता' जो रोक सकता है निमिषा की फांसी
दहेज के लिए किया प्रताड़ित
विपंजिका पिछले सात साल से शारजाह में नौकरी कर रही थी। नवंबर 2020 में उनकी शादी नितीश से हुई। आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसको प्रताड़ित करते थे। शिकायत में यह भी कहा गया है कि पीड़िता को बदसूरत दिखाने के लिए उसके ससुराल वालों ने उसके बाल काट दिए थे क्योंकि वह गोरी थी और उसके पति का रंग सांवला था। विपंजिका की मां की शिकायत पर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
फेसबुक पर लिखा था सुसाइड नोट
टाइमस ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विपंजिका ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सुसाइड नोट पोस्ट किया था लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया गया था। सुसाइड नोट में उन्होंने बताया था कि उनके ससुराल वाले उनको दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। उसके पति, ससुर और ननंद ने उनको दहेज के लिए प्रताड़ित किया था। फेसबुक पोस्ट में विपंजिका ने डिटेल में बताया था कि उसके ससुर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और जब उसने अपने पति को इस बारे में बताया तो उसने कुछ नहीं किया और कहा कि उसने अपने पिता के लिए ही उससे शादी की है।
उसने लिखा, 'वह कुछ वीडियो देखता था और फिर मुझे दोहराने की मांग करता था। मुझे प्रताड़ित किया गया और कुत्ते की तरह पीटा गया। मैं अब और बर्दाशत नहीं कर सकती। उन्हें मत छोड़ना।' विपंजिका ने यह भी लिखा था कि उसके पति ने उनके सारे दस्तावेज उनसे छीन लिए थे और उनको बंधक बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने आगे लिखा था, 'उन्हें सिर्फ मेरा पैसा चाहिए था। मेरे पति मुझे कई बार कहते हैं कि उन्हें मेरे से बेहतर पत्नी मिल सकती थी।'
यह भी पढ़ेंः स्पेस स्टेशन से क्या लेकर लौट रहे शुभांशु शुक्ला? सब जान लीजिए
मां ने क्या मांग की?
विपंजिका की मां शैलजा ने इस घटना की सूचना मिलने के बाद शिकायत की। परिवार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जांच में सच सामने आएगा और उन्हें न्याय मिलेगा। पीड़िता की मां शैलजा ने अपनी बेटी और नातिन की लाश को स्वदेश लाने की मांग की है। परिवार ने केरल के मुख्यमंत्री, भारतीय दूतावास और केंद्र सरकार से भी शिकायत की है। परिवार न्याय की मांग कर रहा है।
विपंजिका की मां शैलजा ने कहा, 'मुझे अपनी बेटी और नातिन के आत्महत्या का कारण पता होना चाहिए। इसके पीछे जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। मुझे न्याय चाहिए और इस मामले की जांच होनी चाहिए।'
उन्होंने यह कहा कि उनकी बेटी की मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए। परिवार ने आरोप लगाया कि विपंजिका को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। उनकी बेटी की गलती बस इतनी थी कि वह अपने पति से प्यार करती थी और चुप रही। शैलजा ने कहा कि वह न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को भी तैयार हैं।