logo

ट्रेंडिंग:

महिला दिवस पर पीएम की सुरक्षा में सिर्फ महिला पुलिसकर्मी रहेंगी तैनात

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों की रहेगी।

Image of PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।(Photo Credit: PTI)

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों की रहेगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम संभालेगी। यह पहली बार होगा जब किसी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह महिला पुलिस बल द्वारा संचालित की जाएगी।

ऑल-वुमन सुरक्षा व्यवस्था

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि यह पहल भारत में पहली बार हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी जब 8 मार्च को नवसारी जिले के वंसी बोरसी गांव में 'लखपति दीदी सम्मेलन' में शामिल होंगे, तब उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी केवल महिला पुलिसकर्मियों पर होगी।

 

यह भी पढ़ें: झारखंड: बाल बाल बचीं सीता सोरेन, क्या मर्डर की थी कोशिश?

 

यह टीम 2,100 से अधिक महिला कांस्टेबलों, 187 सब-इंस्पेक्टरों, 61 पुलिस इंस्पेक्टरों, 16 डिप्टी एसपी, 5 एसपी, एक आईजी और एक अतिरिक्त डीजीपी के साथ पूरी तरह से महिला अधिकारियों से बनी होगी। इस सुरक्षा योजना की निगरानी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुणा तोरावणे करेंगी।

 

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि यह पहल महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत संदेश देगी और यह दिखाएगी कि महिलाएं गुजरात को सुरक्षित और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

महिला दिवस पर प्रधानमंत्री की पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल प्रेरणादायक महिलाओं को सौंपने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में भी महिलाओं की उपलब्धियों को सराहा था।

 

यह भी पढ़ें: कब्रिस्तान, वक्फ से लेकर ग्रंथियों तक, कर्नाटक के बजट में खास क्या

 

उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में योगदान देने वाली हंसा मेहता जैसी महान महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 'ज्ञान के हर रूप में नारी शक्ति की झलक मिलती है।' बता दें कि हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

Related Topic:##Gujrat#Mahila Diwas

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap