एआई चैटबॉट्स जैसे ChatGPT, Gemini, Grox, Deepseek का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। यहां तक कि अब ये हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में मदद करते हैं- जैसे सवालों का जवाब देना, बातचीत करना और सुझाव देना। हालांकि, जितने फायदेमंद AI चैटबॉट्स है, उतना ही जरूरी यह है कि हम इसका इस्तेमाल समझदारी से करें। खासकर जानकारी के मामले में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि AI का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी
नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर जैसी जानकारी बहुत ही निजी होती हैं। अगर यह जानकारी किसी गलत हाथों में चली जाए तो पहचान की चोरी, बैंक फ्रॉड और साइबर क्राइम जैसे अपराध हो सकते हैं। इसलिए कभी भी ऐसी जानकारी किसी AI प्लेटफॉर्म पर साझा न करें।
यह भी पढ़ें: AI से Ghibli-स्टाइल इमेज बनाना कितना सुरक्षित, एक्स्पर्ट्स से जानिए
बैंक या पैसों की जानकारी
अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक खाते की डिटेल या यूपीआई जानकारी जैसी चीजें किसी भी हालत में चैटबॉट से साझा नहीं करनी चाहिए। देशभर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और थोड़ी सी लापरवाही से कोई भी व्यक्ति इसका शिकार हो सकता है। साथ ही पैसों का लेन-देन हमेशा सुरक्षित वेबसाइट या ऐप पर ही करें और अपने डेटा को निजी रखें।
पासवर्ड और लॉगिन डिटेल्स
सभी ऑनलाइन अकाउंट्स की सुरक्षा मजबूत पासवर्ड सबसे जरूरी है। अगर आपने यह जानकारी चैटबॉट से साझा की, तो इससे कोई गलत तरीके से आपके अकाउंट में एक्सेसकर सकता है। अपने सभी अकाउंट्स के लिए मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड रखें और 2-स्टेप वेरिफिकेशन जरूर करें।
यह भी पढ़ें: कहीं AI न चुरा ले आपके वेबसाइट का कॉन्टेंट, इन तरीकों से करें बचाव
निजी जानकारी
कभी-कभी हम भावनात्मक या व्यक्तिगत बातें किसी के साथ साझा करना चाहते हैं लेकिन एआई सिस्टम जैसे ChatGPT इंसानों की तरह संवेदनशीलता या समझ नहीं रखते। कोई भी निजी समस्या, पारिवारिक विवाद, रिश्तों की बातें या ऑफिस की गोपनीय जानकारी यहां शेयर करना खतरे से खाली नहीं है। गलत हाथों में लगने से परेशानी बढ़ सकती है।
नए आइडिया या प्रोजेक्ट से जुड़ी बातें
अगर आपके पास कोई नया आइडिया, प्रोजेक्ट, डिजाइन या रिसर्च है, तो उसे भी AI पर साझा न करें। इसके लीक होने का खतरा रहता है। इससे आपको आर्थिक और कानूनी नुकसान भी हो सकता है।