Apple ले आया iOS 26, आपके iPhone में क्या-क्या बदलेगा? जान लीजिए
साइंस-टेक
• CALIFORNIA CITY 10 Jun 2025, (अपडेटेड 10 Jun 2025, 12:13 PM IST)
Apple ने वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 में अपने iPhone के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 26 को पेश कर दिया है। पढ़िए कि इसमें क्या फीचर्स हैं।

iOS 26, Photo Credit: @PopBase
अपने मोबाइल फोन के लिए मशहूर कंपनी Apple ने आखिरकार अपने सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 में अपने iPhone के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 26 को लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट के नाम में भी बड़ा बदलाव किया है। अब iOS सॉफ्टवेयर वर्जन को साल के हिसाब से नाम दिया जाएगा। इसका मतलब है कि iOS 19 को छोड़ अब सीधे iOS 26 आ गया है क्योंकि यह 2025 में लॉन्च हुआ है। इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 26 में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
Apple ने iOS 26 में एक बिल्कुल नया डिजाइन स्टाइल लिक्विड ग्लास (Liquid Glass) का प्रयोग किया है जिसे सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट में ऐसा बड़ा बदलाव 2013 में iOS 7 के लॉन्च के साथ किया था, जिसमें फ्लैट डिजाइन को शामिल किया गया था। इस बार कंपनी ने इंटरफेस और विजुअल अनुभव को ज्यादा बेहतर और फ्यूचरिस्टिक बनाया है। Apple का कहना है कि Liquid Glass डिजाइन लोगों को खुशी और अच्छा अनुभव देने के लिए बनाया गया है। इसमें आपकी स्क्रीन पर जो भी चीजें होती हैं वो साफ-सुथरी दिखती हैं।
यह भी पढ़े-- CERT-In की चेतावनी: Google Chrome में खामियां, तुरंत करें अपडेट
Do you like Apple’s new Liquid Glass design? pic.twitter.com/LY20XGMACK
— AppleTrack (@appltrack) June 10, 2025
कौन से नए फीचर्स मिलेंगे?
2013 में आया iOS7 एक बहुत बड़ा बदलाव था जिसने मोबाइल डिजाइन की दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया था। उस समय Apple ने पुराने भारी भरकम डिजाइन को हटाकर एक साफ-सुथरा और सीधा डिजाइन दिया था। अब iOS 26 के साथ कंपनी ने फिर से मोबाइल इंटरफेस डिजाइन को नए तरीके से पेश किया है। iOS 26 की सबसे खास बात इसका Liquid Glass डिजाइन है। iPhone का लुक अब और भी मॉडर्न दिखेगा जिसमें 3D मोशन वॉलपेपर्स, ट्रांसपेरेंट इफेक्ट्स शामिल हैं। इस अपडेट में Apple Intelligence के साथ स्मार्ट फीचर्स जैसे लाइव ट्रांसलेशन,फोटो के आधार पर कैलेंडर सजेशन जैसे AI टूल्स जोड़े गए हैं।
अनजान नंबर से कॉल से परेशान होने की जरूरत नहीं
iOS 26 में Apple ने फोन ऐप को पूरी तरह से नया रूप दिया है जिसमें अब फेवरेट्स, रीसेंट्स और वॉयसमेल एक ही स्क्रीन पर दिखाई देंगे। इसके अलावा, दो स्मार्ट फीचर्स कॉल स्क्रीनिंग और Hold Assist भी जोड़े गए हैं। कॉल स्क्रीनिंग अनजान नंबर से आने वाली कॉल को खुद उठाकर कॉलर से नाम और कॉस करने का मकसद पूछता है और फोन यूजर को टेक्स्ट में जानकारी देता है, जिससे तय किया जा सके कि कॉल उठानी है या नहीं। वहीं Hold Assist फीचर लंबे होल्ड टाइम के दौरान फोन यूजर की जगह कॉल लाइन पर बना रहता है और जब असली व्यक्ति बात करने के लिए उपलब्ध होता है तो अलर्ट देता है। इसके साथ ही लाइल अनुवाद फीचर भी कॉल के दौरान रीयल-टाइम में भाषा ट्रांसलेट की सुविधा देता है। ये सभी बदलाव iOS 26 में कॉलिंग अनुभव को पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक बना देते हैं।
Messages ऐप में हुए बड़े बदलाव
iOS 26 में मैसेज ऐप को भी कई नए टूल्स के साथ अपडेट किया गया है। अब आप चैट बैकग्राउंड बदल सकते हैं, ग्रुप चैट में पोल बना सकते हैं और अनजान सेंडर्स को आसानी से फिल्टर कर सकते हैं। खास बात यह है कि Apple का AI अब खुद से पोल के सवाल सजेस्ट कर सकता है, जिससे बातचीत और भी इंटरैक्टिव बन जाएगी।
वहीं, Apple ने एक नया 'Apple गेम्स ऐप' भी पेश किया है। इसमें आपके सभी गेम्स और 'Apple Arcade' कंटेंट एक ही जगह मिल जाएंगे, जिससे गेमिंग ज्यादा आसान होगा। Maps ऐप अब आपकी विजिट की गई लोकेशंस को दिखा सकेगा जिससे ट्रैवल हिस्ट्री को ट्रैक करना आसान होगा। अब कॉल नोटिफिकेशन छोटा और साफ दिखाई देगा ताकि ड्राइविंग के दौरान कम डिस्ट्रैक्शन हो।
यह भी पढ़ें: AI से खुद को पोप बना बैठे डोनाल्ड ट्रंप, वायरल तस्वीर ने मचाया बवाल
माता-पिता बच्चों के फोन पर नजर रख सकेंगे
iOS 26 में AirPods और पेरेंटल कंट्रोल को भी स्मार्ट फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है। अब आप AirPods का इस्तेमाल कर कैमरा से फोटो क्लिक कर सकते हैं, जिससे हैंड्स-फ्री फोटो लेना पहले से आसान हो गया है। साथ ही, AirPods की साउंड क्वालिटी को भी बेहतर बनाया गया है, जिससे म्यूजिक और कॉलिंग का अनुभव और बेहतर हो गया है। दूसरी ओर कम उम्र के बच्चों के माता-पिता के लिए पैरेंटल कंट्रोल अब और पावरफुल हो गया है। अब माता-पिता बच्चों की चैट और शेयर की जा रही चीजों पर ज्यादा बारीकी से नजर रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर लिमिट्स भी सेट कर सकते हैं। इस नए अपडेट से बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा पहले से मजबूत होगी।
कैसे करें इस्तेमाल?
अगर आप iOS 26 को सबसे पहले इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसका 'डेवलपर बीटा वर्जन' इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल Apple Developer Program में साइन इन करना होगा, जो अब सभी के लिए फ्री में उपलब्ध है। एक बार साइन इन करने के बाद, आप अपने iPhone की सेटिंग्स में जाकर 'Beta Updates' सेक्शन से iOS 26 Developer Beta को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बीटा सॉफ्टवेयर में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। अगर आप इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो आप अगले महीने आने वाले 'पब्लिक बीटा' या फिर फाइनल स्टेबल वर्जन का इंतजार कर सकते हैं। इसका फाइनल स्टेबल वर्जन अगले साल सितंबर में iPhone 17 सीरीज के साथ रिलीज हो सकता है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap