मशहूर मोबाईल निर्माता कॉम्पनी एप्पल ने अपने यूजर्स के लिए नया फरमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जो लोग iOS 8 या इससे पुराने सॉफ्टवेयर वाला फोन, टैब या iPod इस्तेमाल कर रहे हैं, उनका डाटा बैकअप 18 दिसंबर के बाद नहीं लिया जाएगा। इसके बाद यदि कोई नए सॉफ्टवेयर पर खुदकों अपग्रेड नहीं करता है तो उनका डाटा बैकअप डिलीट हो जाएगा।
इसका अर्थ यह है कि जो iOS 8 या इससे पुराने सॉफ्टवेयर वाले फोन, टैबलेट या आइपॉड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उनके फाइल, ऐप या सेटिंग तो रहेंगे, लेकिन उनका फोन यदि खराब हो जाता है तो पराने डाटा को वापस लाने के लिए iCloud का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए लेटेस्ट वर्जन को अपग्रेड कराना होगा।
फोन के बैकअप को सरक्षित रखने के लिए क्या करें?
अपने डाटा को सेफ रहने के लिए कंपनी ने अपने यूजर्स से एक्शन लेने की अपील कि है। जिन लोगों के फोन में iOS 9 या इससे अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर हैं। उनके लिए सॉफ्टवेयर अपडेट करना ही सबसे सही विकल्प है। बात दें कि आईफोन 4एस व उसके बाद वाले मॉडल्स में, आइपैड 2 या इससे ऊपर वाले टैबलेट में और आइपॉड टच में यह अपडेट सपोर्ट करता है। ये अपडेट अगर फोन में नहीं हो रहा है तो मैन्युअली बैकअप लेना ही एकमात्र विकल्प बचता है। इसके लिए आप USB केबल से विंडोज या मैक में अपना बैकअप सेव कर सकते हैं। वह एप्पल यूजर्स जिन्होंने अपने पुराने डिवाइस को संभालकर रखा है तो उन्हें अपने डाटा को बचाने के लिए 18 दिसंबर तक का ही समय मिलेगा। इसलिए अपडेट या मैनुअल बैकअप जल्दी ले लें।