logo

ट्रेंडिंग:

2032 में पृथ्वी से टकरा सकता है एस्टेरॉयड '2024 YR4', IAC की चेतावनी

नासा और IAC ने अपने नए रिपोर्ट में बताया है कि एक बड़ा एस्टेरॉयड पृथ्वी की और बढ़ रहा है और 2032 में पृथ्वी से टकरा सकता है। जानिए, क्या सच है ये चेतावनी?

Image of Asteroid

सांकेतिक चित्र।(Photo Credit: Freepik)

एक फुटबॉल मैदान से भी बड़ा एक विशाल एस्टेरॉयड पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि इस एस्टेरॉयड के 2032 में पृथ्वी से टकराने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि अबू धाबी स्थित इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी सेंटर (IAC) के एक शोध के अनुसार, इस एस्टेरॉयड का नाम ‘2024 YR4’ रखा गया है और यह 2032 में पृथ्वी के बहुत करीब से गुजरेगा। इसके पृथ्वी से टकराने की संभावना को ‘अधिक’ बताया गया है।

कैसे हुई इस एस्टेरॉयड की खोज?

इस एस्टेरॉयड की खोज NASA के एस्टेरॉयड टेरेस्ट्रियल-इम्पैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम (ATLAS) ने 27 दिसंबर, 2024 को की थी। वैज्ञानिकों ने बताया कि इस एस्टेरॉयड का अनुमानित आकार 40 से 100 मीटर के बीच है। यह आकार में एक क्रिकेट पिच से भी दोगुना बड़ा है और ज्यादा से ज्यादा यह एक पूरे फुटबॉल मैदान के बराबर हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें: पृथ्वी पर कैसे हुई जीवन की शुरुआत? एस्टेरॉयड Bennu से मिली ये जानकारी

क्या यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराएगा?

NASA और दूसरे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसियां इस एस्टेरॉयड की तेजी और दिशा की निगरानी कर रही हैं। फिलहाल इसे टोरो स्केल (Torino Scale) पर 3 रेटिंग दी गई है। टोरो स्केल पृथ्वी से टकराने वाले खगोलीय पिंडों के खतरे के स्तर को मापने वाला एक मापदंड है।

 

पृथ्वी से एस्टेरॉयड के टकराने की संभावना 22 दिसंबर, 2032 1.3% (77 में 1) आंकी गई है। हालांकि ये संभावना बहुत कम है, लेकिन वैज्ञानिक इसे पूरी तरह से नकार भी नहीं रहे हैं। 2032 के बाद इस एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की कुल संभावना 1.4% (71 में 1) बताई जा रही है।

अभी तक की स्थिति क्या है?

IAC की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह एस्टेरॉयड 25 दिसंबर, 2024 को पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचा था, जब यह हमारी धरती से 8,29,000 किलोमीटर की दूरी पर था। अगली बार यह 17 दिसंबर, 2028 को पृथ्वी के करीब से गुजरेगा, लेकिन उस समय इसके टकराने की कोई संभावना नहीं है।

 

IAC के उपाध्यक्ष शौकत ओदेह, जो इंटरनेशनल एस्टेरॉयड वार्निंग नेटवर्क के सदस्य भी हैं, ने बताया कि इस समय इस एस्टेरॉयड को लेकर सतर्कता बरती जा रही है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि 99% संभावना है कि यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से नहीं टकराएगा।

 

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स ने स्पेसवॉक में तोड़ा पुराना रिकॉर्ड, ये है पूरी डीटेल

क्या हमें चिंतित होना चाहिए?

NASA का कहना है कि इस तरह के आकलन समय के साथ बदल सकते हैं, क्योंकि जैसे-जैसे ज्यादा डेटा और इनपर स्टडी किया जाता है। वैज्ञानिकों को इस एस्टेरॉयड की कक्षा और उसकी दिशा के बारे में बेहतर जानकारी मिलती है। इस समय कोई दूसरा बड़ा एस्टेरॉयड नहीं है जिसकी टकराने की संभावना 1% से अधिक हो। 

 

NASA ने कहा है कि फिलहाल के लिए घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन वैज्ञानिक इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। आने वाले समय में जैसे-जैसे ज्यादा आंकड़े सामने आएंगे, इस एस्टेरॉयड के खतरे का सही आकलन किया जा सकेगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap